-बिजली चोरी रोकने को एनर्जी टास्क फोर्स की उपसमिति ने किया पास

KANPUR: किदवई नगर डिवीजन के सबसे ज्यादा बिजली चोरी वाले मोहल्लों में अंडरग्राउंड केबल बिछाने के प्रोजेक्ट को एनर्जी टास्क फोर्स की उपसमिति से हरी झंडी मिल गई है। 44 करोड़ के इस प्रोजेक्ट में किदवई नगर डिवीजन के बाबूपुरवा और एच ब्लाक किदवई नगर सबस्टेशन के 4 फीडर को शामिल किए गए हैं।

सबसे ज्यादा बिजली चोरी वाले मोहल्ले टारगेट पर

किदवई नगर डिवीजन में बाबूपुरवा, एच ब्लाक किदवई नगर, जूही हार्समैन बाग, एच ब्लाक व 40 दुकान किदवई नगर सबस्टेशन आते हैं। इस डिवीजन में लगभग 30255 कनेक्शन हैं और एटीसी लॉस करीब 45 परसेंट है। बावजूद इसके केस्को बिजली चोरी रोकने में अभी तक नाकाम साबित हुआ है। इन चारों सबस्टेशन में से सबसे ज्यादा बिजली चोरी बाबूपुरवा सबस्टेशन में होती है। दूसरे नम्बर पर किदवई नगर एच ब्लाक है। शायद यही वजह है कि बिजली चोरी रोकने के लिए अंडरग्राउंड केबल से पॉवर सप्लाई में सबसे ज्यादा 3 फीडर बाबूपुरवा सबस्टेशन के हैं। इनमें मुंशीपुरवा, बाकरगंज और बेगमपुरवा शामिल हैं। इसी तरह 1 फीडर किदवई नगर एच ब्लाक सबस्टेशन का लिया गया है, जिसमें मुख्यतौर पर अजीतगंज कालोनी शामिल है।

---------------------------

हटेगी ओवरहेड एलटी लाइन

बाबूपुरवा व किदवई नगर सबस्टेशन के मुंशीपुरवा, बेगमपुरवा, बाकरगंज और अजीतगंज कालोनी फीडर से जुड़े मोहल्लों में एलटी लाइन हटेगी। इसकी जगह डक्ट बनाकर अंडरग्राउंड केबल बिछाई जाएगी। इन चारों फीडर टोटल 43 डिस्ट्रिब्यूशन ट्रांसफॉर्मर लगे हुए। जिनसे घर व दुकानों को पॉवर सप्लाई की जाती है।

रेस्पो से मिल चुकी सहमति

अंडरग्राउंड केबलिंग के इस प्रोजेक्ट को रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन एंड सेकेंडरी सिस्टम प्लानिंग आर्गनाइजेशन के डायरेक्टर आयुष कुमार की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में कुछ संशोधनों के साथ पहले ही सहमति मिल चुकी है। फ्राईडे को प्रमुख सचिव वित्त, प्रमुख सचिव ऊर्जा और प्रमुख सचिव औद्योगिक एवं अवस्थापना वाली ईटीएफ की कमेटी ने हरी झंडी दे दी है। मीटिंग में केस्को एमडी सेल्वा कुमारी जे, चीफ इंजीनियर योगेश हजेला भी शािमल हुए।

बॉक्स आइटम

री टेंडर किए गए

KANPUR: बाबूपरवा से पहले शहर में सबसे ज्यादा बिजली चोरी वाले सबस्टेशन साइकिल मार्केट और मालरोड परेड सबस्टेशन से जुड़े मोहल्लों में 72 करोड़ से अंडरग्राउंड केबल से पॉवर सप्लाई का प्रोजेक्ट भी पास हो चुका है। केस्को ने इस प्रोजेक्ट का हकीकत का रूप देने के लिए टेंडर भी कॉल कर चुका है। तकनीकि खामियों के कारण अब दुबारा टेंडर किया गया है।

अंडरग्राउंड केबल होंगे ये फीडर

- मुंशीपुरवा

- बाकरगंज

- बेगमपुरवा

- अजीतगंज कालोनी

ट्रांसफार्मर -43

प्रोजेक्ट कास्ट- 44 करोड़

डिवीजन- किदवई नगर

एटीसी लॉस- 45.40 परसेंट