कानपुर (ब्यूरो)। पब्लिक पार्क में यूपी का पहला फूटसल ग्राउंड शास्त्री नगर के सेंट्रल पार्क में बनकर तैयार हो गया है। 26 जनवरी को इस ग्राउंड पर पहला फूटसल मैच खेला जाएगा। इसके लिए दो टीम भी सलेक्ट कर ली गई है। वेडनेसस को मैच के लिए ट्रायल भी किया गया। फूटसल ग्राउंड शास्त्री नगर के सेंट्रल पार्क में तैयार करने के लिए 12 महीने से ज्यादा समय लगा। इस ग्राउंड को बेंगलूरू की एक्सपर्ट टीम ने तैयार किया है।


फीफा से भी सर्टिफाइड
नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने बताय कि शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क में तैयार किया गया फूटसल ग्राउंड का निर्माण फीफा के सर्टिफाइड मानक के अनुरूप कराया गया है। फूटसल 25 वाई 42 मीटर का है। फूटसल पांच प्लेयर्स की दो टीमों के बीच खेला जाता है, जिसमें एक प्लेयर गोलकीपर होता हैं। फूटसल खेल की समय-सीमा 40 मिनट की होती है, 20-20 मिनट के दो सेट होते है। यह गेम बिल्कुल फुटबॉल की तरह है। यह फुटबॉल पिच की तुलना में छोटा होता है और यह एक इनडोर गेम है। इसे पांच प्लेयर्स वाली फुटबॉल टीम का छोटा प्रारूप माना जाता है।

नाइट मैच की भी सुविधा
एक्सईएन व नोडल इंचार्ज दिवाकर भाष्कर ने बताया कि सेंट्रल पार्क में बनाए गए फूटसल ग्राउंड में डे और नाइट दोनों समय पर मैच खेला जा सकता है। इसे तैयार करने में 12 महीने से ज्यादा समय लगा। इसके तैयार करने के लिए बेंगलूरू से एक्सपर्ट टीम को भी बुलाया गया था। ग्राउंड में आर्टिफिशियल घास का यूज किया गया जो कि देखने व खेलने के दौरान नेचुरल होने का अहसास करती है। ग्राउंड में मैच के लिए ट्रायल किया जा रहा है। अभी दो टीम मैच के लिए सलेक्ट की गई है वह है जैन इंटरनेशनल स्कूल और बीएनएसडी। 26 जनवरी को दोनों के बीच फूटसल ग्राउंड में मैच का आयोजन किया जाएगा।