-शहर को पर्याप्त डोज मिलने के बाद थर्सडे को सभी सेंटर्स पर हुआ वैक्सीनेशन

- ग्रीन पार्क में 1360 युवाओं और 45 प्लस वाले 640 लोगों को लगी वैक्सीन

KANPUR: सिटी में कोविड वैक्सीनेशन ने थर्सडे को फिर से रफ्तार पकड़ी। अर्बन और रूरल एरियाज को मिला कर कुल 17 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की फ‌र्स्ट व सेकेंड डोज लगी। वहीं फ्राईडे को वैक्सीनेशन के लिए एक बार फिर सेंटरों की संख्या कम कर दी गई। रूरल एरियाज में कलस्टर वैक्सीनेशन में भी सेंटरों की संख्या को कम किया गया है। थर्सडे को 5 हजार के करीब लोगों को सेकेंड डोज भी लगी। एडी हेल्थ डॉ। जीके मिश्र ने जानकारी दी कि फ्राईडे को भी वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर वैक्सीनेश्ान होगा।

ग्रीनपार्क में 2 हजार को वैक्सीन

ग्रीनपार्क में चल रहे मेगा वैक्सीनेशन कैंप में थर्सडे को दो हजार लोगों को वैक्सीन लगाई गई वहां पर वैक्सीनेशन के लिए 5 बूथ बनाए गए थे.जिसमें से दो सीनियर सिटिजंस के लिए थे। डिप्टी सीएमओ डॉ.एसके सिंह ने जानकारी दी कि 1360 युवाओं को और 45 साल से ज्यादा उम्र के 640 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। वहीं फ्राईडे को ग्रीनपार्क में 600 लोगों को वैक्सीन लगाने की कैपेसिटी रखी गई है।

इन सेंटरों पर आज लगेगी वैक्सीन-

ग्रीनपार्क मेगा वैक्सीनेशन कैंप- 600 डोज कैपेसिटी

18 से 44 साल वालों को कोविशील्ड की डोज-

सरस्वती विद्या मंदिर दामोदर नगर, उर्सला, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, कृष्णा नगर।

18प्लस वालों को कोवैक्सीन की सेकेंड डोज- ग्वालटोली मेटर्निटी, बर्रा, रायपुरवा, नेहरू नगर, कृष्णा नगर

कोविशील्ड के लिए डेडीकेटेड कैंप- 18 प्लस के लिए -

केसा हाउस, नगर पालिका बिल्हौर, ईएसआई पांडु नगर, नगर निगम, जागेश्वर हास्पिटल, डिस्ट्रिक्ट कोर्ट और जेल

45 प्लस वालों को कोविशील्ड फ‌र्स्ट व सेकेंड डोज-

कल्याणपुर, सरसौल, बिधनू, घाटमपुर, शिवराजपुर, बिल्हौर, ककवन, भीतरगांव, बैरी कल्याणपुर, रावतपुर, गुजैनी, जागेश्वर अस्पताल, ग्रीनपार्क, कांशीराम अस्पताल, डफरिन, अनवरगंज, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, हुमांयुबाग, नेहरू नगर, दर्शनपुरवा, कैंट।

वैक्सीनेशन फैक्टफाइल-

10,58,360- कुल डोज अब तक लगी

8.60 लाख- फ‌र्स्ट डोज

1.98 लाख- सेकेंड डोज

4.53 लाख- महिलाओं को लगी वैक्सीन

6.04 लाख- पुरुषों को लगी वैक्सीन

241 - थर्ड जेंडर को लगी वैक्सीन

2,50,741- डोज 60 साल से ज्यादा उम्र वालों को लगी

3,40,779- 45 से 60 साल एज गु्रप वालों को लगी

4,66,840- 18 से 44 साल एज गु्रप वालों को लगी वैक्सीन