कानपुर (ब्यूरो)। जाम की जकडऩ से कराह रहे रामादेवी चौराहे को राहत मिलना शुरू हो गई है। सैटरडे सुबह एसीपी ट्रैफिक सृष्टि ङ्क्षसह ने यहां की सबसे बड़ी समस्या फुटकर सब्जी मंडी को चौराहे से 150 मीटर आगे लखनऊ रोड पर फ्लाईओवर के नीचे शिफ्ट करा दिया। अब रामादेवी चौराहे से नौबस्ता जाने व आने वाली लेन पर सड़क व फुटपाथ चौड़ा हो गया है। जिससे कानपुराइट्स को काफी राहत मिली है।

सिटी के व्यस्ततम रामादेवी चौराहे पर अवैध सब्जी-फल मंडी और सवारी वाहनों की अराजकता ट्रैफिक का दम निकाल रही है। हर बार अधिकारियों की फौज निरीक्षण करती और दिशा निर्देश देती थी लेकिन जिनको जिम्मेदारी दी जाती थी, वही आंख बंद कर लेते थे। इससे रामादेवी चौराहे को लेकर सिटी के ही नहीं दूसरे सिटी से आने-जाने वालों में नकारात्मक छवि बन ही रही थी। सुबह से रात तक लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा था। सैटरडे को एसीपी ट्रैफिक सृष्टि ङ्क्षसह नगर निगम प्रवर्तन दल और ट्रैफिक इंस्पेक्टर के साथ रामादेवी चौराहे पर पहुंचीं। फुटकर सब्जी मंडी हटवाकर लखनऊ जाने वाली रोड पर फ्लाईओवर के नीचे शिफ्ट करवा दी।

फुटकर मंडी के लिए कवायद आज

रामादेवी चौराहे से फुटकर सब्जी मंडी के शिफ्ट होने के दौरान नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि रामादेवी में ट्रैफिक का अत्यधिक दबाव होने पर सब्जी व फल मंडी शिफ्ट कराई गई है। करीब 300 सब्जी-फल विक्रेताओं को हटाया गया है1 रामादेवी की थोक सब्जी मंडी रूमा में शिफ्ट कराने के लिए विक्रेताओं के आपसी समझौते के तहत लाटरी के माध्यम से दुकान दिए जाने की सहमति दी गई है। संडे से थोक मंडी रूमा में शिफ्ट होने की कार्रवाई की जा सकती है। निरीक्षण में अपर नगर आयुक्त मो। आवेश, अवनेन्द्र ङ्क्षसह, कर्नल आलोक नारायण, अनिरुद्ध कुमार मौजूद रहे।

रामादेवी चौराहे से सब्जी मंडी शिफ्ट करा दी गई है। अब बहुत जल्द पैसेंजर्स व्हीकल को भी फ्लाईओवर के नीचे पहुंचाने की तैयारी है। सभी वाहनों को रूट वहीं से निर्धारित होंगे। इससे चौराहे पर अराजकता नहीं होगी।

- शिवा ङ्क्षसह, एडीसीपी ट्रैफिक