वर्ल्ड चैम्पियनशिप के ब्रॉन्ज मैडल विनर विकास ने एकतरफा मुकाबले में बेलारूस के दोहलियावेत्स को 13.2 से हराया। वह सेमीफाइनल में क्यूबा के देसपेन एरिशनायड से भिड़ेंगे।

 अगले महीने कजाखस्तान में होने वाले एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर के लिए इंडियन टीम में शामिल शिव को भी हंगरी के नैगी

क्रिज्तियान को 11.3 से हराने में कोई परेशानी नहीं हुई। असम का यह मुक्केबाज फाइनल में जगह बनाने के लिए मेजबान देश के

लिए वेल्की पैट्रिक से भिड़ेगा।

 टीम के साथ गए कोच जगदीप हुड्डा बताया, ‘‘इन दोनों मुक्केबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। विकास का फुटवर्क बेजोड़ था और ऐसा लग रहा है कि वह मजबूत हो रहा है। शिव ने चपलता दिखाई और अपने विरोधी को थकाकर बाजी मारी.’’  अन्य भारतीय मुक्केबाजों को हालांकि अपने शुरूआती मुकाबलों में ही शिकस्त का सामना करना पड़ा।

 ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी जय भगवान 60 किग्रा और मनोज कुमार 64 किग्रा की जोड़ी तथा एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर के लिए भारतीय टीम में शामिल सुमित सांगवान 81 किग्रा पहले दौर में ही हार गए।

 महिला मुक्केबाजों को भी निराशा का सामना करना है। एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता कविता गोयत 75 किग्रा, वान लाल दुआती 51 किग्रा और प्रीति बेनीवाल 60 किग्रा को भी पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा।