KANPUR : चंद वकीलों की अराजकता लायर्स चुनाव के मतदान को ले डूबा। एल्डर्स कमेटी ने मतदान कैंसिल करने की घोषणा के साथ बवाल करने वाले वकीलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए कोतवाली में तहरीर दी है। तहरीर में किसी वकील को नामजद नहीं किया गया। 26 अगस्त से पूर्व फिर मतदान कराने की तैयारी एल्डर्स कमेटी ने शुरू कर दी है।

थर्सडे को लायर्स चुनाव के मतदान के दौरान अराजकता होने पर एल्डर्स कमेटी ने मतदान रोक दिया था। चुनाव कैंसिल किए जाने की असमंजस की स्थिति बन गई थी। सटरडे को एल्डर्स कमेटी की बैठक में बीमारी में उठकर आए चैयरमैन युद्धवीर ोिंह चौहान ने मतदान के दौरान हुई अराजकता की पूरी रिपोर्ट ली। इसके बाद कमेटी के सभी सदस्यों ने मतदान कैंसिल करने पर अपनी सहमति दी। चेयरमैन की तबियत ठीक न होने पर मतदान कराए जाने के लिए राजेन्द्र कुशवाहा को एल्डर्स कमेटी का कार्यवाहक चेयरमैन नियुक्त किया है।

मीटिंग के बाद एफआईआर कराने के लिए कोतवाली में तहरीर भी दी गई। अब सीसीटीवी फुटेज भी देखे जाएंगे। और इसके आधार पर पूरी रिपोर्ट बार काउंसिल और हाईकोर्ट को भी भेजे जाने की तैयारी हो रही है।