-जेसीबी से की जा रही थी नाले की सफाई, बगल में ही बना था घर

-घायलों में एक की हालत गंभीर, घायलों को हैलट हॉस्पिटल भेजा गया

>kanpur@inext.co.in

KANPUR : गोविन्द नगर क्षेत्र में ट्यूजडे को जेसीबी से हो रही नाला सफाई के दौरान पास में बने एक घर की जर्जर दीवार ढह गई। जिससे वहां पास में धूप सेंक रहे तीन लोग मलबे में दब गए। चीख पुकार मचने पर क्षेत्रीय लोगों ने मलबे में दबे तीनों लोगों को निकाल कर अस्पताल में एडमिट कराया। इन घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मोहल्ले के लोगों ने बचाया

गोविन्द नगर कच्ची बस्ती के रहने वाला मनोज गौतम मंगलवार दोपहर अपने पड़ोसी बच्ची और ललित के साथ नाले के पास विमला सेंगर के घर के बाहर बैठ कर धूप सेंक रहे थे। इसी दौरान नगर निगम की जेसीबी नाला सफाई के लिए पहुंची, जेसीबी ने नाला सफाई कर जैसे ही कचरा बाहर निकाला, उसी वक्त विमला सेंगर के घर की जर्जर दीवार ढह गई। इसकी चपेट में आकर मनोज, बच्ची और ललित दब गए। मोहल्ले के लोगों ने तीनों को बाहर निकाला। मनोज के सिर व पैर में गंभीर चोटें आई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को उपचार के लिए हैलट हॉस्पिटल भेजा। हादसे के बाद क्षेत्रीय लोगों ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया। माहौल बिगड़ता देख नगर निगम कर्मी नाला सफाई का काम बंद कर चले गए। गोविन्द नगर थाने के इंस्पेक्टर फरमूद अली पुंडीर ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।