- करोड़ों लीटर पानी बर्बाद हो गया, जलनिगम के अफसर छुट्टी मनाते रहे

KANPUR: लोअर गंगा कैनाल में करोड़ों रुपए खर्च कर बिछाई गई पाइपलाइन 3 साल भी नहीं चल सकी। संडे को एकबार फिर पाइप लाइन फट गई। कैनाल लबालब भरने के बाद जेके मंदिर कैनाल रोड के अलावा लाजपत नगर की गलियों में भी पानी भर गया है। करोड़ों लीटर पानी बेकार बह गया पर जलनिगम ऑफिसर छुट्टी मनाते रहे।

तीन साल पहले बिछाई

लोअर गंगा कैनाल के जरिए 50 एमएलडी पानी लेकर जलकल डिपार्टमेंट सिटी में वाटर सप्लाई करता है। कैनाल में गन्दगी गिरने से रोकने के लिए करीब 3 साल पहले अर्मापुर से कारगिल पार्क मोतीझील तक पाइप लाइन बिछाई गई थी। पर लाइन अक्सर लीकेज हो जाती है। कुछ दिन पहले हैलट हॉस्पिटल के पास लीकेज हो चुकी है। संडे को पाइप लाइन लीकेज होने के कारण पहले कैनाल में पानी भर गया और फिर पाइप लाइन डूब गई। इसके बाद पानी जेके मंदिर कैनाल रोड और फिर लाजपत नगर की गलियों में भरने लगा। करोड़ों लीटर पानी बेकार बह जाने के बावजूद भी जलनिगम के ऑफिसर छुट्टी मनाते रहे। जलनिगम के प्रोजेक्ट ऑफिसर बीके सिंह ने कहा कि पाइप लाइन लीकेज होने की जानकारी नहीं है। पता करके कार्रवाई करेंगे।

लीकेज से भरा पानी

गंगा बैराज से कम्पनीबाग के 2200 एमएम की मेन वाटर लाइन दो जगह लीकेज होने के कारण सड़क पर पानी भर गया। इसे सही करने के लिए खुदाई शुरू कर दी है।