कानपुर(ब्यूरो)। रात एक बजे फोन की घंटी बजी, उठाया तो दूसरे तरफ से किसी रेलवे अधिकारी ने घटना की जानकारी दी, दिल दहल या गया। अजीब-अजीब विचार आने लगे, फैमिली के सभी मेंबर्स की नींद उड़ गई। सूचना मिलने के बाद जैसे-तैसे वाया रोड इटावा से कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचे। जहां रेलवे अधिकारियों ने बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस से पटना भेजा। यह आपबीती इटावा निवासी 29 वर्षीय विवेक कुमार के बहनोई अभिषेक तिवारी ने डीजे आईनेक्स्ट से बताई। इसके अलावा रेल दुर्घटना में घायल हुए इटावा निवासी 35 वर्षीय रवि कुमार के पिता से रेलवे अधिकारियों ने फोन पर संपर्क कर पटना भेजने के लिए बुलाया, लेकिन वह बाई रोड घटनास्थल के लिए थर्सडे की मार्निंग मेें ही निकल चुके थे। रेलवे ऑफिसर्स के अनुसार, लेट नाइट तक मेंटीनेंस का वर्क चलता रहा।

तीन दर्जन से अधिक ट्रेनों की बिगड़ी चाल
रेलवे अधिकारियों की वजह से नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से दिल्ली-हावड़ा रूट की तीन दर्जन से अधिक ट्रेनों की चाल प्रभावित हुई है। ट्रेनें अपने निर्धारित समय से तीन से छह घंटे लेट चल रही हैं। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि घटना की वजह से दर्जनों ट्रेनों का बदले रूट से चलाया जा रहा है। लिहाजा ट्रेनों की टाइमिंग प्रभावित हुई है। वहीं लाखों पैसेंजर्स को विभिन्न परेशानियों का सामना भी करना पड़ा है।

इन ट्रेनों के रूट किए गए डायवर्ट
पुणे-दानापुर, आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस, एलटीटी-पाटलिपुत्र, अहमदाबाद-पटना-अजीमाबाद, नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी, नई दिल्ली-राजेंद्र नगर तेजस राजधानी, आनंद विहार-मधुपुर, नई दिल्ली-राजेंद्र नगर सम्पूर्ण क्रांति, नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस, नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस, अलीपुर द्वार-दिल्ली सिक्किम महानंदा, गुवाहाटी-बाड़ेमर एक्सप्रेस, जयनगर-उधना अंत्योदय एक्सप्रेस, कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस

यह ट्रेनें की कई कैंसिल
- मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस
- बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस
- जोगबनी-आनंद विहार एक्सप्रेस
- जयनगर-उधना सपुरफास्ट

टोल फ्री नंबर में आई अजीब शिकायतें
घटना में घायल हुए पैसेंजर्स की जानकारी के लिए कानपुर में भी रेलवे ने हेल्प लाइन नंबर जारी किया था। जिसमें सुबह 8.30 बजे अजीबों गरीब शिकायत आई। कॉल करने वाले ने कहां साहब मेरा अपनी बीबी से विवाद चल रहा है। उससे तलाक लेना चाहता हूं। कहां जाऊ, कैसे होगा। इसके 10 मिनट के बाद एक और ऐसी ही कॉल आई। फोन करने वाली महिला था। महिला ने डिप्टी कामर्शियल आफिसर से पति के बीमार होने व पैसा न होने की बात कही, पैसे से मदद करने की बात कही।