कानपुर (ब्यूरो)। तेजी से बढ़ रहे साइबर क्राइम पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए एसीपी क्राइम मोहसिन खान ने सभी बैंकों के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें कहा गया कि पुलिस और बैंकों के अधिकारियों के बेहतर सामंजस्य से साइबर ठगी के मामलों में पीडि़तों को जल्द न्याय मिलेगा। इस दौरान तीन प्रमुख ङ्क्षबदुओं पर चर्चा हुई।

ई-केवाईसी जांच हो बेहतर

बैठक में अधिकारी ने कहा कि बैंकों से जुड़े हुए दस्तावेज जैसे बैंक स्टेटमेंट, एटीएम से होने वाली ठगी के मामले व उससे जुड़े वीडियो अगर अधिकारी जल्द दे दें तो पुलिस की जांच में तेजी आएगी, जिससे अच्छे रिजल्ट आएंगे। बैंकों के ई-केवाइसी प्रक्रिया की बेहतर जांच हो। इससे किसी दूसरे व्यक्ति के नाम पर कोई ठगी न कर सके। साइबर ठगी का शिकार होने पर बैंक कर्मचारी भी पुलिस के सााइबर टीम के बारे में सही जानकारी दें। इससे पीडि़तों को भटकना नहीं पड़ेगा और समय रहते समस्या का निस्तारण हो सकता है.

पुलिस के प्रयास की प्रशंसा

इस दौरान बैंक के अधिकारियों ने पुलिस के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि साइबर ठगी के मामलों में पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे। इस तरह की बैठक हर महीने होनी चाहिए,जिससे बैंक अधिकारी और पुलिस साइबर अपराधों का सामना कर सकें।