KANPUR : मोतीझील में 7 अप्रैल से शुरू होने वाला 'नागरिक समस्या निस्तारण शिविर' बिना किसी पूर्व सूचना के कैंसिल कर दिया गया। जानकारी नहीं होने की वजह से सुबह से ही मोतीझील में लोग विभिन्न विभागों से जुड़ी समस्याएं और शिकायतें लेकर पहुंच गए। मगर, वहां सन्नाटा पसरा देख लोगों ने प्रशासनिक अफसरों को जमकर कोसा। पब्लिक का वक्त बर्बाद करने और अफसरों के इस गैर जिम्मेदाराना रवैये पर पार्षद नवीन पंडित की अगुवाई में वहां मौजूद लोगों ने जमकर नारेबाजी-हंगामा किया। मौके पर कोई अफसर मौजूद नहीं होने पर पार्षद नवीन तहसील दिवस पहुंच गए। वहां एडीएम सप्लाई शारदा प्रसाद यादव से आपत्ति दर्ज कराई। नागरिक समस्या फिलहाल, शिविर के आयोजन की तारीख की घोषणा नहीं की गई है। बताते चलें विभिन्न विभागों से जुड़ी समस्याओं व शिकायतों की सुनवाई व निस्तारण के लिए शिविर का आयोजन 7 से 9 अप्रैल तक मोतीझील में करवाने के आदेश जारी किये थे। इस मुद्दे पर कमिश्नर मो। इफ्तिखारुद्दीन से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।