कैसे थे वो पल। उस एक्साइमेंट को वर्डस में एक्सप्लेन करना लगभग इंपासिबिल है। इसीलिए हम लाए हैं कुछ पिक्चर्स में उन लम्हों का का जश्न समेट कर।

World cup 2011

मैच शुरू होने के पहले जब इंडिया और श्रीलंका के कैप्टन्स ने वर्ल्ड कप की ट्राफी को अपने हाथों में उठाया तो दोनों ही यह सोच रहे थे कि क्या यह हमारे ही पास रुकेगा।


World cup 2011

ये लगा विनिंग शॉट और खुशी से लगभग दहाड़ते हुए युवराज, शॉक्ड और मुस्कराते हुए धोनी की ओर दौड़े, यही कहते हुए वी हैव डन इट और धोनी के एक्सप्रेशन देख कर लगता है कि वह सोच रहे हैं क्या सचमुच यह हो गया वाकई हम वर्ल्ड चैम्पियन है।


World cup 2011

और फिर युवराज दौड़ कर कैप्टन धोनी के गले लग गए शायद यह कहते हुए कि हमने 28 साल बाद कमाल हो ही गया अब यह कप हमारा है।

world cup 2011

जो बातें हम जुबान से कह नहीं पाते वह आंसू कह देते हैं, ऐसे ही आंसू निकले टीम इंडिया के युवराज की आंखों से जो कह रहे हैं कि वह जंग जिसको जीतने का सपना हर क्रिकेटर अपना करियर शुरू होने के पहले जीतने का ख्वाब देखने लगता है आज वह सपना सच हो गया आज हम वर्ल्ड चैंपियन हैं।

world cup 2011

हाथों में वर्ल्ड कप आंखों में जीत की चमक दिल में जोश और हौंसले दुनिया मुठ्ठी में कर लेने के यह एक तस्वीर उस जीत से जुड़े हर इमोशन को बयां कर रही है।

world cup 2011

टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप की र्स्टाटिंग में ही कह दिया था कि वो यह कप अब 28 इयर्स बाद इंडिया लाना चाहती है क्योंकि क्रिकेट गॉड सचिन के लिए इससे बड़ी गिफ्ट और कोई नहीं हो सकती क्योंकि उनकी टीम उन्हें बताना चाहती है कि वो उन से कितना प्यार करती है। सो जीत के बाद इमोशनल सचिन को उन्होंने कंधों पर उठा लिया यह कह कर कि हमने वादा निभाया. 
World cup 2011

इस मोमेंट को सिर्फ आम पब्लिक ने ही नहीं बल्कि सेलिब्रिटीज ने भी प्राउडली इंज्वॉय किया। टीम को चियर करते हुए पवेलियन में खड़े थे सुपर स्टार रजनीकांत, मिस्टर पर फेक्शनिस्ट आमिर खान और उनकी वाइफ किरन राव।

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk