-सीएसए से रावतपुर की रोड के बीच हुआ हादसा

- भाई की तेरहवीं का कार्ड बांटने जा रहा था बाइक सवार

KANPUR :

नवाबगंज में सोमवार को भाई की तेरहवीं का कार्ड बांटने जा रहे युवक की हादसे में मौत हो गई। वो बाइक से रावतपुर जा रहा था कि रास्ते में उस पर पेड़ की डाल टूटकर गिर गई। वो बाइक समेत रोड पर गिर गया। उसकी मौके पर मौत हो गई। उसके घर पर मौत की खबर पहुंचने से कोहराम मच गया।

प्लंबर का काम करते था

नवाबगंज के पुराना कानपुर में रहने वाले किरन कुमार गुप्ता प्राइवेट कर्मी है। उनके दो बेटे दिलीप उर्फ सोनू और शिव कुमार उर्फ मोनू थे। दोनों प्लंबर का काम करते थे। सोनू की पिछले दिनों करंट से मौत हो गई थी। घर पर उसकी तेरहवीं की तैयारी कर चल रही है। सोमवार को मोनू जीजा विनोद के साथ तेरहवीं का कार्ड बांटने के लिए घर से निकला था। सीएसए चौराहे पर विनोद किसी काम के चलते बाइक से उतर गए। मोनू अकेला ही बाइक से रावतपुर के लिए रवाना हो गया।

पेड़ की डाल टूट गई

वो सीएसए से रावतपुर की रोड पर जा रहा था कि बंगला नम्बर 5 के पास एक पेड़ की डाल टूटकर गिर गई। जिसकी चपेट में आने से मोनू का बैलेंस बिगड़ गया और वो बाइक समेत रोड पर गिर गया। जिससे उसके सिर फट गया और उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर शव को पोस्टमार्टम भेज दिया।