कानपुर (ब्यूरो)। कैंट के कोयला घाट पर दोस्तों के साथ गंगा नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई। युवक को डूबता देख उसके दोस्त मौके से भाग निकले। गोताखोरों ने युवक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना पर परिवार वाले मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

शेयर मार्केट में काम करता था
चकेरी के आनंद नगर निवासी जगदीश सिंह ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से रिटायर हैैं। उनके परिवार में पत्नी शारदा व तीन बेटे मनीष, शिवम और सत्यम थे। 21 साल का सत्यम शेयर मार्केट में काम करता था। डेढ़ महीने पहले ही उसने रिजाइन किया था। फैमिली मेंबर्स ने बताया कि सैटरडे दोपहर बाद सत्यम का दोस्त रोहित घर आया। सत्यम उसके साथ बाइक से गंगा मेला जाने की बात कहकर घर से निकल गया। मॉल रोड पर छह दोस्त और मिल गए, इसके बाद सभी ने कोयला घाट पर गंगा नदी नहाने का प्लान बना लिया।

दोस्त मौके से भागे
सभी दोस्त गंगा नदी में नहा रहे थे। तभी सत्यम गहरे पानी में चले गया और डूबने लगा। उसे डूबता देख रोहित और दूसरे दोस्त घबराकर वहां से भाग निकले। गोताखोरों ने सत्यम को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।