टी20 विश्व कप प्रतियोगिता इसी साल सितंबर में श्रीलंका में खेला जाना है। अगर युवराज अंतिम ग्यारह में चुने जाते हैं, तो बीमारी के चलते टीम से बाहर होने के बाद युवराज सिंह की ये पहली प्रतियोगिता होगी।

उम्मीद की जा रही है कि श्रीलंका जाने वाली आखिरी 15 खिलाड़ियों की टीम की घोषणा अगस्त तक कर दी जाएगी। लंबे अरसे से टीम से बाहर रहे स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह का भी नाम संभावितों की सूची में शामिल है।

बीसीसीआई सचिव संजय जगदाले की ओर से जारी की गई इस सूची में ऑल राउंडर मनदीप सिंह, और विकेट कीपर बल्लेबाज नमन ओझा जैसे नए खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है। घरेलु क्रिकेट के चर्चित नाम अंबाती रायडू को भी संभावितों में चुना गया है।

युवराज के छह छक्के

साल 2009 में आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी भी इस सूची में शामिल है। अमरीका में कैंसर के इलाज के बाद भारत लौटे युवराज सिंह बंगलूरू में स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अभ्यास करते रहे हैं। टी20 विश्व कप प्रतियोगिता में उनके वापसी की उम्मीद की जा रही थी।

क्रिकेट के टी20 संस्करण में युवराज का नाम साल 2007 की प्रतियोगिता में ब्रितानी खिलाड़ी स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ऑवर में छह छक्के लगाने के लिए याद किया जाता है। पीटीआई के अनुसार मुख्य चयनकर्ता क्रिस श्रीकांत ने कहा, “मुझे लगता है कि जिस खिलाड़ी ने हमें विश्व कप जिताया उसे वापसी का मौका मिलना चाहिए.” श्रीलंका में 18 सितंबर को शुरू हो रहे टी20 विश्व कप में 12 टीमें हिस्सा ले रहीं है। माना जा रहा है कि मौजूदा टी20 विश्व चैंपियन इंग्लैंड को इस बार कठिन चुनौती मिल सकती है।

International News inextlive from World News Desk