इंडिया लौटने पर चैम्पियन क्रिकेटर युवराज सिंह का उनके फैन्स ने ग्रैंड वेलकम किया। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर युवराज को लेने उनकी मां शबनम पहुंची थी। वह लंदन में कुछ दिन रिहैबिलिटेशन के बाद आज सुबह ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट से यहां पहुंचे।

 कीमोथेरेपी के दौरान बाल गंवा चुके युवराज लाल टी शर्ट और खाकी ट्राउजर में एयरपोर्ट से बाहर निकले और वहां खड़े जनर्लिस्ट और फैन्स को विश किया। विक्टरी का साइन बनाते हुए युवराज अपनी सफेद आडी एसयुवी में अपने गुडग़ांव वाले घर चले गए। लंदन में उनके साथ मौजूद रहे एक दोस्त ने कहा ,‘‘ कैंसर अब उनके शरीर से पूरी तरह निकल चुका है और वह बेहतर है.’’

 पिछले साल विश्व कप में मैन आफ द टूर्नामेंट रहे युवराज 26 जनवरी को ट्रीटमेंट के लिए अमेरिका गए थे। कल उन्होंने टिवटर पर लिखा,‘‘ आखिरकार वह दिन आ गया है। मैं कल इंडिया जा रहा हूं, अपने फ्रेंडस और फेमिली से मिलने को बेकरार हूं। आ रहा हूं इंडिया, मेरा भारत महान.’’ युवराज को वेलकम करते हुए उनके फैन्स  भी काफी इमोशनल हो रहे थे इनमें से कुछ फैन्स तो पंजाब से आए थे।

लगता है कि दोबारा वर्ल्ड कप जीत लिया : शबनमYuvraj, Sabnam

हर कठिन दौर में युवराज सिंह का संबल बनी उनकी मां शबनम सिंह ने आज कहा कि पिछले तीन महीने उनके लिए काफी मुश्किल थे और अब युवराज के घर लौटने पर लग रहा है मानो दोबारा उन्होंने वर्ल्ड कप जीत लिया।

अमेरिका में कीमोथेरेपी और लंदन में रिहैबिलिटेशन के बाद आज इंडिया लौटे युवराज के बाहर खड़े रिर्पोटर्स से बातचीत में उनकी मां शबनम ने कहा ,‘‘ पिछले तीन महीने बहुत कठिन थे, मैं अपनी कंट्री की शुक्रगुजार हूं जिन्होंने युवी के लिए दुआएं की, मुझे बहुत खुशी है कि वह ठीक हो गया है.’’

 यह पूछने पर कि क्या युवराज के लिए कुछ खास बनाया है, उन्होंने कहा ,‘‘ उसके पसंदीदा गोभी के पराठे बनाए हैं.’’  उन्होंने युवी के फ्यूचर शेड्यूल के बारे में कहा ,‘‘ अभी कम से कम 10 , 15 दिन युवराज को पूरा आराम करना है, डाक्टर से तीन महीने बाद मिलना है। वह अब पूरी तरह से ठीक है और पूरे दौर में काफी पॉजिटिव रहा है.’’  वहीं बालकनी से सभी को हैलो कर रहे युवराज ने कहा कि वह वेडनेसडे को मीडिया से इंर्टैक्ट करके सवालों का जवाब देंगे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk