- पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

LUCKNOW:

देवरिया निवासी बंधु उपेंद्रनाथ ने बलरामपुर में रहने वाले और ¨हदुस्तान पेट्रोलियम गैस एजेंसी के संचालक दिनेश सिंह के खिलाफ विभूतिखंड थाने में 10 लाख की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इंस्पेक्टर विभूतिखंड चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि उपेंद्र के बहनोई राघवेंद्र प्रताप सिंह विजयंतखंड में रहते हैं। बीते साल उनकी मुलाकात बलरामपुर में गैस एजेंसी के संचालक दिनेश सिंह से हुई थी। इसके बाद दोनों की फोन पर बातचीत होने लगी। इस दौरान एक दिन दिनेश सिंह ने उपेंद्र को फोन कर आर्थिक स्थित ठीक न होने का हवाला दिया और चार लाख रुपये मांगे। इसके बदले में उन्हें एजेंसी में साझेदारी करने की बात कही। उपेंद्र तैयार हो गए और रुपये दे दिए। आरोप है कि कुछ दिन बाद फिर दिनेश ने छह लाख रुपये मांगे। उपेंद्र ने वह भी दे दिए। फिर जब उपेंद्र ने मुनाफे की रकम मांगी तो दिनेश ने टाल मोटल शुरू कर दिया। इसके बाद मूल धन की मांग उपेंद्र ने की तो वह भी दिनेश ने नहीं दिया। आरोप है कि धमकी भी दी। उपेंद्र ने मामले की जानकारी पुलिस उच्चाधिकारियों को दी। इसके बाद तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया।