लखनऊ (ब्यूरो)। बंगला बाजार सेक्टर-ए स्थित सेंट मैरी इंटर कॉलेज से एक 10वीं की छात्रा रहस्यमयी तरीके से गायब हो गई है। छात्रा के पिता उसे स्कूल छोड़कर वापस घर लौटे, लेकिन जब वह छुट्टी के बाद बेटी को लेने स्कूल गए तो पता चला कि वह स्कूल आई ही नहीं। पिता का आरोप है कि वह अपनी बेटी को स्कूल के अंदर तक छोड़कर आए हैं। ऐसे में अब संशय बना हुआ है कि छात्रा आखिरकार कहां गायब हो गई। मामले में आशियाना थाना पुलिस ने केस दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है।

गेट के अंदर तक छोड़ा

सीएम कार्यलय में कंप्यूटर असिस्टेंट के पद पर कार्यरत प्रदीप कुमार ने बताया कि वह शारदानगर के रुचि खंड के निवासी हैं। उनका एक बेटा और एक बेटी है। दोनों बंगला बाजार सेक्टर-ए स्थित सेंट मैरी इंटर कॉलेज में पढ़ते हैं। रोजाना की तरह मंगलवार सुबह भी करीब 7.24 बजे वह दोनों को स्कूल के गेट के अंदर तक छोड़कर वापस घर आ गए थे। स्कूल की छुट्टी के समय दोपहर करीब 2.10 बजे जब वह उन्हें स्कूल लेने गए तो सिर्फ बेटा ही मिला। वह बेटी का इंतजार करते रहे, लेकिन वह गेट से बाहर नहीं आई।

क्लास में नहीं गई छात्रा

बेटी के अचानक गायब होने पर पहले तो प्रदीप इधर-उधर उसे काफी देर तक तलाशते रहे, लेकिन जब वह स्कूल गेट से बाहर नहीं आई तो उन्होंने स्कूल प्रबंधन को संपर्क किया। जिसके बाद स्कूल वालों ने बताया कि सुबह सिर्फ उनका बेटा ही स्कूल आया था, जबकि बेटी नहीं आई। वहीं, प्रदीप ने बताया कि सुबह उसने अपनी बेटी को स्कूल के गेट के अंदर तक छोड़ा था। ऐसे में वह कहां गायब हो गई, कुछ पता ही नहीं चल पा रहा है।

40 से ज्यादा सीसीटीवी की फुटेज खंगाली

इस घटना के बाद स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया। काफी देर तक खोजबीन के बाद भी छात्रा का कुछ पता नहीं चल सका। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने स्कूल और आसपास के एरिया में लगे करीब 30 से 40 कैमरों को खंगाल डाला। आशियाना इंस्पेक्टर मनोज सिंह भदौरिया ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस हरकत में आई और पूरी रात छात्रा को तलाशने में टीमें जुट गईं। आसपास के थानों में भी इसकी सूचना दी गई, ताकि छात्रा की तलाश हो सके।

तलाशने के लिए बनीं टीमें

घटना के बाद पुलिस की जांच में एक संदिग्ध मोबाइल नंबर सामने आया है। पुलिस ने शक के आधार पर इस नंबर को सर्विलांस पर लगाया है। नंबर की लोकेशन रायबरेली और पुणे सामने आई है। जिसके बाद पुलिस अब अलग-अलग टीमों का गठन कर छात्रा की तलाश में जुट गई है। वहीं, छात्रा के पिता का कहना है कि बेटी के गायब होने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इंस्पेक्टर ने बताया कि छात्रा को जल्द से जल्द तलाश कर परिवार वालों तक पहुुंचा दिया जाएगा।

पहले भी लापता हो चुके हैं स्टूडेंट्स

- जनवरी 2023 को तालकटोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्कूल गई 12वीं की छात्रा लापता हो गई थी।

- जुलाई 2023 में गौतमपल्ली थाना क्षेत्र स्कूल गई छात्रा लापता हो गई थी। हालांकि, दो दिन बाद छात्रा मिल गई थी।

- अगस्त 2022 में आशियाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्कूल गई आठवीं की छात्रा हुई थी लापता।

- फरवरी 2020 में चिनहट के एक स्कूल से दो छात्र लापता हो गए थे।