लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए की ओर से अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में ऐशबाग में कार्रवाई करते हुए नजूल भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया। एलडीए के नजूल अधिकारी अरविंद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि ऐशबाग के भदेवा मोहल्ले में मोतीझील के दक्षिण दिशा में स्थित नजूल की लगभग 1200 वर्ग मीटर भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया था। कब्जेदारों ने उक्त जमीन पर जगह-जगह मलबे का ढेर लगाने के साथ ही चारों तरफ टीन शेड की बाउंड्री वॉल भी बना ली थी। इस मामले में एलडीए के सर्वेयर उदय नारायण द्वारा 14 मई 2022 को बाजारखाला कोतवाली में एफआईआर दर्ज करायी गयी थी, जिसके चलते मंगलवार को कार्रवाई की गई और अतिक्रमण को ध्वस्त करके जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया। कार्रवाई के दौरान अधिशासी अभियंता जोन-3 कमलजीत सिंह, सहायक अभियंता राजेश सिंह तोमर, केपी गुप्ता, अवर अभियंता संजय गुप्ता, भानु वर्मा और हसन रजा मौजूद रहे।

हर योजना में कब्जे चिन्हित
वीसी अक्षय त्रिपाठी के निर्देश पर एलडीए टीमों की ओर से सभी योजनाओं में अवैध कब्जों को चिन्हित किया जा रहा है। इसके साथ ही नजूल की जमीनों पर भी फोकस किया जा रहा है। अभी उन अवैध कब्जों पर कार्रवाई की जा रही है, जिनके खिलाफ वाद दायर हुआ था और निर्णय आ चुका है। वीसी की ओर से यह भी निर्देश दिए हैैं कि जो अवैध निर्माण सील किए जाएं, उनकी मॉनीटरिंग भी की जाए ताकि दोबारा अवैध निर्माण शुरू न हो सके। उन्होंने हर सप्ताह अवैध निर्माणों के खिलाफ हो रही कार्रवाई की समीक्षा भी करने को कहा है। वहीं, अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की अलग से लिस्ट भी बनवाई जा रही है।