लखनऊ (ब्यूरो)। एक तरफ जहां एलडीए की ओर से अवैध अपार्टमेंट्स के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ अवैध प्लॉटिंग पर भी शिकंजा कसने का काम शुरू कर दिया गया है। इसी कड़ी में एलडीए की ओर से 100 से अधिक ऐसी प्लॉटिंग चिन्हित की गई हैैं, जो नियम विरुद्ध हैैं। अब एलडीए की ओर से इनके खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी है। पेश है अभिषेक मिश्रा की खास रिपोर्ट

ले-आउट नक्शा पास नहीं

हैरानी की बात तो यह है कि प्लॉटिंग करने वालों की तरफ से प्राधिकरण से न तो ले-आउट पास कराया जाता है और न ही नक्शा। नियमों को ताक पर रखकर धड़ल्ले से प्लॉटिंग की जाती है और उसमें डेवलपमेंट के कार्य जैसे रोड बनाना, बाउंड्रीवॉल इत्यादि बनवाना भी कराए जाते हैैं। जिससे साफ है कि अवैध तरीके से प्लॉटिंग कराने वालों के मन में प्राधिकरण की कार्रवाई का कोई डर नहीं है।

एलडीए ने कराए चिन्हित

एलडीए की ओर से शहर के बाहरी क्षेत्र में हो रही प्लॉटिंग को लेकर सर्वे कराया गया है। जिसके बाद यह तस्वीर साफ हुई है कि करीब 123 प्लॉटिंग ऐसी हैैं, जो नियम विरुद्ध हो रही हैैं। इन प्लॉटिंग्स में प्राधिकरण के नियमों को पूरी तरह से नजरअंदाज किया गया है। प्लॉटिंग करने के साथ ही जनता का इसमें पैसा भी फंसाया जा रहा है। अब प्राधिकरण की ओर से इनके खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर ली गई है। पहले चरण में एलडीए की ओर से इन सभी डेवलपर्स को नोटिस जारी की जा रही है। अगर उनकी ओर से नोटिस का जवाब नहीं दिया जाता है तो उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। प्राधिकरण की ओर से जनता से भी अपील की गई है कि कहीं भी ऐसा प्लॉट न खरीदें, जहां नियम विरुद्ध प्लॉटिंग हो रही है।

कल्ली पश्चिम में ध्वस्तीकरण

हाल में ही एलडीए की ओर से कल्ली पश्चिम एरिया में अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया गया था। यहां पर 2600 वर्गमीटर क्षेत्रफल भूमि के आंशिक भाग में जगह-जगह प्लॉट सृजित करते हुए बाउंड्रीवॉल, सड़क निर्माण समेत अन्य विकास कार्य कराए जा रहे थे। वहीं, बालागंज एरिया में भी नजूल भूमि पर कराए जा रहे अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया था। अन्य एरियाज में भी एलडीए की ओर से अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।

प्लॉटिंग हो रही हैैं चिन्हित

अभी तो 123 अवैध प्लॉटिंग सामने आई हैैं, वहीं अब एलडीए की ओर से अन्य प्लॉटिंग पर भी नजरें टिका दी गई हैैं। एलडीए की ओर से देखा जा रहा है कि कितनी और ऐसी प्लॉटिंग हैैं, जो नियम विरुद्ध हो रही हैैं। जो भी अवैध प्लॉटिंग सामने आएगी, उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

अभी 123 ऐसी प्लॉटिंग सामने आई हैैं, जो अवैध हैैं। इनके खिलाफ एक्शन लेने की कार्रवाई शुरू की जा रही है। इसके साथ ही अन्य अवैध निर्माणों को भी चिन्हित किया जा रहा है।

-डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी, वीसी, एलडीए