लखनऊ (ब्यूरो)। बीते दो सालों से कोविड महामारी ने सभी यूनिवर्सिटी व डिग्री कॉलेजों के पूरे एकेडमिक सेशन को पटरी से उतार रखा है। इस सेशन से सभी उच्च शिक्षण संस्थाओं को उम्मीद थी कि उनका एकेडमिक सेशन पटरी पर आ जाएगा। पर पहले से एकेडमिक सेशन 2021-22 पीछे चल रहा है, अब नया सेशन 2022-23 सीबीएसई और आईएससी 12वीं के रिजल्ट के कारण दो महीने की देरी से शुरू होने की उम्मीद है। यह भी तब संभव है जब दोनों बोर्ड का रिजल्ट इस महीने के अंत तक हर हाल में जारी हो जाए। तब जाकर यूनिवर्सिटी व डिग्री कॉलेज अपने-अपने यहां एडमिशन की प्रक्रिया को अगस्त से फिर सितंबर के सेकेंड वीक तक पूरा करा सकेंगे। दोनों बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट नहीं आने के कारण लखनऊ यूनिवर्सिटी समेत सभी सम्बद्ध संस्थान एवं अपनी प्रवेश प्रक्रिया आयोजित करने वाले अन्य यूनिवर्सिटी भी आवेदन की तारीख 30 जुलाई तक बढ़ा चुके हैं।

बीते साल 25 जून तक आए थे रिजल्ट

कोविड से पहले 25 जून तक लगभग सभी बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट जारी हो जाता था। लेकिन सेशन 2021-22 में 12वीं की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स का रिजल्ट सिर्फ यूपी बोर्ड ने ही 18 जून को जारी किया है। जबकि सीबीएसई और सीआईएससीई ने 20 जुलाई गुजरने के बाद भी परिणाम जारी नहीं किया है। नए सत्र 2022-23 में यूजी कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए छात्र-छात्राओं ने आवेदन कर रखा है लेकिन बिना 12वीं के माक्र्स अपलोड किए एडमिशन की प्रक्रिया पूर्ण नहीं जा सकती है।

एलयू में चार बार बढ़ी आवेदन की डेट

सेशन 2022-23 में एडमिशन के लिए एलयू ने आवेदन की प्रक्रिया अप्रैल मंथ में शुरू किया था, जिसके लिए 20 मई तक आवेदन मांगे गए थे। पर रिजल्ट में हो रही देरी को देखते हुए उसने 15-15 दिन कर चार बार अपने आवेदन की डेट को आगे बढ़ा दिया है। यूनिवर्सिटी के अधिकारियों का कहना है कि जबतक 12वीं के माक्र्स नहीं आएंगे वे आगे की प्रक्रिया नहीं शुरू कर सकते। स्टूडेंट्स से आवेदन लेने के बाद एलयू बाद उनसे 12वीं के नंबर आवेदन फॉर्म में भरने का मौका देता है। फिर उसके बाद एंट्रेंस एग्जाम कराने की तैयारी शुरू करता है ताकि एंट्रेंस एग्जाम होने के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की जा सके। पर इस बार सीबीएसई व आईएससी के 12वीं के रिजल्ट में देरी होने से अभी तक आवेदन की प्रक्रिया को ही पूरा नहीं कराया जा सका है। केवल लखनऊ यूनिवर्सिटी ही नहीं ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती लैंग्वेज यूनिवर्सिटी ने 24 जुलाई तक आवेदन की प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया है। वहीं केकेसी, केकेवी, डीएवी, कालीचरण पीजी कॉलेज तक आवेदन की डेट आगे बढ़ा चुके हैं। वहीं, नेशनल पीजी कॉलेज जुलाई के फस्र्ट वीक में अपना एंट्रेंस कराने की तैयारी में था। पर उसने भी अगस्त तक अपना एंट्रेंस एग्जाम को आगे बढ़ा दिया है।

सितंबर से शुरू होगा नया सेशन

सीबीएसई और आईएससी 12वीं रिजल्ट के लिए माना जा रहा है कि जुलाई अंतिम सप्ताह तक रिजल्ट जारी किए जाएंगे। जिसके बाद छात्रों को 12वीं के माक्र्स अपलोड करने का मौका मिलेगा। इसके बाद लखनऊ यूनिवर्सिटी अपने एंट्रेंस एग्जाम की डेट घोषित करेगा। सात से 10 अगस्त के बीच एंट्रेंस एग्जाम कराया जा सकता है। मूल्यांकन में कम से कम एक सप्ताह का समय लगेगा। इसके बाद लगभग 15 दिन तक काउंसिलिंग चलेगी और एडमिशन प्रकिया पूर्ण होगी। सेशन 2022-23 ग्रेजुएशन फस्र्ट सेमेस्टर एग्जाम 15 सितंबर के आसपास शुरू हो सकेगा। जिन कॉलेजों में मेरिट के आधार पर एडमिशन लिए जाएंगे, वहां भी 12वीं के माक्र्स अपलोड करने के बाद पहली, दूसरी और तीसरी मेरिट सूची जारी होने के बाद ही नए सेशन की क्लासेस शुरू हो सकेंगी।