- हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर भी लगेंगे टीके

- पांच हजार टीकाकरण केंद्रों की 25 फीसद तक बढ़ाई जाएगी क्षमता

रुष्टयहृह्रङ्ख: प्रदेश में एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू करने की तैयारियां तेज कर दी गई है। टीकाकरण में जो 45 साल से ज्यादा व 60 वर्ष तक की आयु के जो नए लोग जुड़ेंगे उनकी संख्या करीब 2.25 करोड़ है। ऐसे में नए लाभार्थियों के जुड़ने के कारण जिन पांच हजार टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन लगाए जाने का काम किया जा रहा है, अब उनकी क्षमता को 25 फीसद तक बढ़ाया जाएगा। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर भी टीके लगाए जाएंगे।

एक अप्रैल से 45 पार लोगों के टीकाकरण के लिए परिवार कल्याण विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। ऐसे टीकाकरण केंद्र जहां 150 लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है, वहां अब 200 लोगों को टीका लगाया जाएगा। इसी तरह सभी टीकाकरण केंद्रों की क्षमता में विस्तार किया जाएगा। इसके लिए कई हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर भी टीकाकरण केंद्र बनाए जाएंगे। सभी टीकाकरण केंद्रों पर इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। 45 पार जिन 2.25 करोड़ लोगों को टीका लगाया जाएगा उसमें 46 वर्ष से 50 साल की आयु के एक करोड़ और 51 वर्ष से 60 साल तक की आयु के 1.25 करोड़ लोग हैं। इसके अलावा 1.97 लाख बुजुर्गों व गंभीर रोगियों, नौ लाख स्वास्थ्य कर्मियों व आठ लाख फ्रंटलाइन वर्करों को टीका लगाने का काम किया जा रहा है। अभी तक प्रदेश में 49 लाख से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं।