लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में करीब 5 लाख 59 हजार भवन स्वामी हैैं। इनमें से करीब पांच प्रतिशत भवन स्वामी ऐसे हैैं, जो हाउस टैक्स जमा नहीं कर रहे हैैं। निगम प्रशासन की ओर से इन तक पहुंचने की कोशिश की गई लेकिन ज्यादातर घरों में ताले लगे मिले।

50 हजार से एक लाख तक बाकी

इन भवन स्वामियों पर 50 हजार से लेकर एक लाख या उससे अधिक की राशि बाकी है। इन्हें निगम प्रशासन की ओर से पहले भी कई बार नोटिस दी गई लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

जोनवार बन रही है लिस्ट

निगम की ओर से जोनवार ऐसे भवन स्वामियों की लिस्ट तैयार कराई जा रही है, जिन्होंने लंबे समय से टैक्स जमा नहीं किया है। हाल में ही करीब 1200 भवन स्वामियों को टैक्स जमा किए जाने संबंधी नोटिस भेजा जा चुका है।

अखबारों में पब्लिश होगा नाम

अब ऐसे भवन स्वामियों के नाम अखबार में प्रकाशित कराने संबंधी तैयारी की जा रही है, जो मिल नहीं रहे हैैं या बहाना बना रहे हैैं। निगम को उम्मीद है कि जब अखबारों में नाम प्रकाशित होगा तो शायद भवन स्वामी टैक्स जमा कर दें।

प्रयास है कि शत प्रतिशत भवन स्वामी हाउस टैक्स जमा करें। जो जमा नहीं कर रहे हैैं, उन्हें डिमांड नोटिस भेजा जा रहा है।

अशोक सिंह, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी, नगर निगम