- राजधानी में कोरोना से हुई सिर्फ एक की मौत

-

द्यह्वष्द्मठ्ठश्र2@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

रुष्टयहृह्रङ्ख:

राजधानी में एक लंबे अंतराल के बाद कोरोना से होने वाली मौत का आकड़ा कम हुआ है। शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार कोरोना से सिर्फ एक व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं 266 संक्रमित मिले हैं और 310 मरीज पूरी तरह कोरोना से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज भी किए गए हैं।

हुई टारगेटेड सैंपलिंग

प्रदेश सरकार के निर्देश पर जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा टारगेटेड सैंपिलिंग के तहत शुक्रवार को मेहंदी आर्टिस्ट व ब्यूटी पार्लर में काम करने वालों की सैंपलिंग की गई। जहां अलग-अलग टीमों द्वारा अलग-अलग इलाकों में जाकर काम करने वालों की रेंडम सैपलिंग की गई। इस दौरान एंटीजन टेस्ट के साथ आरटीपीसीआर के लिए भी सैंपल लिए गए।

2040 एक्टिव होम आइसोलेट

कोविड प्रोटोकाल के तहत बुधवार को 77 मरीजों को अस्पताल आवंटित किए गए और देर शाम तक 43 को अस्पतालों में भर्ती कराया गया। 34 मरीजों ने होम आइसोलेशन का अनुरोध किया। राजधानी में इस समय एक्टिव होम आइसोलेशन में 2040 मरीज हैं, वहीं 44760 मरीज होम आइसोलेशन में ठीक हो चुके हैं।

7994 सैंपल लिये गये

सर्विलांस एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों ने 7994 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। कोविड कंट्रोल रूम से होम आइसोलेशन के 1872 मरीजों से स्वास्थ्य की जानकारी ली गई जबकि हेलो डॉक्टर सेवा पर 118 मरीजों द्वारा परामर्श लिया गया।

बाक्स

यहां मिले संक्रमित

एरिया संख्या

गोमती नगर 23

इंदिरा नगर 23

हजरतगंज 15

रायबरेली रोड 14

चौक 14

वृंदावन 12

मडि़यांव 12

कैंट 10

तालकटोरा 10

नोट - अन्य इलाकों में भी कोरोना संक्रमित मिले हैं।