लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन लेवल पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एनईपी लागू होने के बाद फस्र्ट सेमेस्टर की लिखित परीक्षाएं हो चुकी हैं। अब यूनिवर्सिटी ने बीए, बीएससी, बीकॉम दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर की परीक्षा कराने की तैयारी पूरी कर दी है। यूनिवर्सिटी के शैक्षिक कैलेण्डर के अनुसार ग्रेजुएशन सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा एक जुलाई से तीन अगस्त के बीच संचालित की जाएंगी।

प्रारूप जारी किया गया

परीक्षा नियंत्रक विद्यानन्द त्रिपाठी ने ग्रेजुएशन सम सेमेस्टर जून 2022 की बीए, बीएससी एवं बीकॉम दूसरा, चौथा व छठा सेमेस्टर की परीक्षाओं का प्रारूप जारी किया। दूसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं एनईपी के अन्तर्गत बहुविकल्पीय प्रश्न पत्र प्रणाली एमसीक्यू पर होंगी। वहीं चौथे और छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं भी पूर्व की तरह एमसीक्यू पर आधारित होंगी। ग्रेजुएशन सेकेंड सेमेस्टर एनईपी जून 2022 की परीक्षा के प्रश्न पत्र में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसमें से छात्रों को 75 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित होगा। वहीं ग्रेजुएशन चौथे और छठे सेमेस्टर की परीक्षा में 80 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्नों के जवाब देने होंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित रहेगा।

रिजल्ट का इंतजार

लखनऊ यूनिवर्सिटी के बीकॉम, बीएससी और बीए, बीबीए विषम सेमेस्टर के स्टूडेंट्स को दिसंबर 2021 परीक्षा के बचे हुए परिणामों का इंतजार है। दो दिन पूर्व बीसीए कम्प्यूटर एप्लीकेशन थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम जारी किया जा चुका है। फस्र्ट सेमेस्टर के छात्रों की लिखित परीक्षाएं 28 अप्रैल को पूरी हो चुकी हैं लेकिन प्रयोगिक परीक्षाएं बाकी हैं।

पॉलीटेक्निक आवेदन में करेक्शन 12 तक

पालीटेक्निक के आवेदन करने के दौरान स्टूडेंट्स ने कोई गड़बड़ी कर दी है या परीक्षा केंद्र बदलने का एक और मौका चाहते हैं, तो स्टूडेंट्स 12 मई तक ऑनलाइन आवेदन में संशोधन कर सकते हैं। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर आनलाइन परीक्षा कराई जाएगी। प्रवेश के लिए 1.29 लाख सीटों के सापेक्ष 2.57 लाख आवेदन आ चुके हैं। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के प्रभारी सचिव रामरतन ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा छह से 10 जून के बीच होगी। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से आयोजित प्रवेश परीक्षा के आधार पर लखनऊ समेत प्रदेश के सभी सरकारी और सहायता प्राप्त के साथ ही निजी संस्थाओं में प्रवेश परीक्षा होगा। छह से 10 जून के बीच परीक्षा होगी। लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में करीब 900 के करीब परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। प्रवेश पत्र 30 मई से डाउनलोड किए जा सकेंगे। ऑनलाइन आधारित प्रवेश परीक्षा से संबंधित त्रुटियां परिषद की वेबसाइट पर जाकर सही कर सकते हैं।