लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में डेंगू के आंकड़े लगातार डरा रहे हैं। शुक्रवार को 32 लोगों की डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, टीमों द्वारा लगभग 1443 घरों एवं आसपास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया और कुल 15 घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर नोटिस जारी की गई। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में 32 डेंगू पॉजिटिव रोगी पाए गये। इसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के तहत अलीगंज में 8, चंदरनगर में 7, इंदिरानगर में 4, सरोजनीनगर में 4, टूडियागंज में 3, एनके रोड में 3, सिल्वर जुबली में 2 और बीकेटी में 1 में केस पाए गए।

एंटी लार्वा का किया छिड़काव

जनपद के समस्त राजकीय व निजी चिकित्सालयों, मेडिकल कालेज, जिला-संयुक्त चिकित्सालय, ग्रामीण एवं नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, क्लीनिक, नर्सिंग होम को डेंगू की रोकथाम एवं नियंत्रण को भारत सरकार द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों की प्रति उपलब्ध कराते हुए उक्त का अनुपालन कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त नगर मलेरिया इकाई एवं जिला मलेरिया अधिकारी की टीमों द्वारा जनपद के एसआरएस माल, अवध कालिजियेट एवं जनपद के विभिन्न स्थलों-भवनों का निरीक्षण किया गया तथा लार्वा रोधी रसायन का छिड़काव किया गया। साथ ही क्षेत्रिय जनता को डेंगू से बचाव के प्रति जागरूक किया गया।

***************************************

कोरोना के 5 संक्रमित मिले, 5 ठीक भी हुए

राजधानी में शुक्रवार को 5 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई, जिसमें 2 पुरुष और 3 महिला रोगी शामिल हैं। आलमबाग, अलीगंज, महिलाबाद, मोहनलालगंज और सिल्वर जुबली में कोरोना के 1-1 संक्रमित मिला है। वहीं, 1 की कांटेक्ट ट्रेसिंग और हल्के लक्षण पर जांच में 1 और सर्जरी से पूर्व जांच में 1 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, 5 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए। जनपद में कोरोना के अब कुल 52 एक्टिव केस हैं।