लखनऊ (ब्यूरो)। भीषण गर्मी से बचने के लिए उपभोक्ताओं के घरों में बढ़ी गुपचुप बिजली खपत ट्रांसफॉर्मर के लिए 'जानलेवा' साबित हो रही है। निर्धारित लोड से अधिक बिजली खपत बढऩे के कारण अपनी एज से पहले ही ट्रांसफॉर्मर फुंक रहे हैैं, जिसकी वजह से बिजली संकट गहरा रहा है। लगातार ट्रांसफॉर्मर फुंकने के कारण महकमे के अधिकारी भी परेशान हैैं और ऐसे उपभोक्ताओं को सामने लाने की कवायद में जुट गए हैैं, जिनके घरों में निर्धारित लोड से अधिक बिजली खपत हो रही है।

बेहद गर्म रहा जून, बढ़ी खपत

मई के मुकाबले जून माह में टेंप्रेचर अधिक रहा, जिसकी वजह से मई के मुकाबले जून में बिजली खपत बढ़ी है। ओवरऑल बिजली खपत 24 हजार मेगावाट से अधिक जा चुकी है। निर्धारित लोड से अधिक बिजली खपत होने का सीधा असर ट्रांसफॉर्मरों पर देखने को मिल रहा है। ट्रांसफॉर्मर फुंकने की वजह से संबंधित एरिया में 10 से 12 घंटे तक लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है।

केस 1

इंदिरानगर के बी ब्लाक में सोमवार रात 12 घंटे बिजली गुल रही, क्योंकि यहां 630 केवीए ट्रांसफार्मर में स्पार्किंग के बाद आग लग गई थी। लंबे समय तक बिजली न आने से उपभोक्ता खासे परेशान रहे।

केस 2

कुछ दिन पहले खदरा में भी 400 केवीए ट्रांसफार्मर आग का गोला बन गया था। मौके पर पहुंची दमकल गाडिय़ों की मदद से आग पर काबू पाया गया था। यहां दूसरा ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली चालू करने में घंटों लग गए थे।

लोड के आधार पर रखा जाता ट्रांसफॉर्मर

बिजली महकमे की ओर से किसी भी मोहल्ले में जो ट्रांसफॉर्मर रखा जाता है, वो उपभोक्ताओं की संख्या और स्वीकृत लोड के आधार पर होता है। ट्रांसफॉर्मरों की क्षमता 10 केवीए से लेकर एक हजार केवीए तक होती है। इनकी क्षमता उपभोक्ताओं के लोड के आधार पर होती है। उदाहरण के लिए अगर किसी एरिया में 10 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगा है और लोड इससे अधिक आ जाएगा तो निश्चित रूप से ट्रांसफॉर्मर ओवरलोड हो जाएगा। इसकी वजह से उसके फुंकने या खराब होने का खतरा बढ़ जाएगा।

मेंटीनेंस पर भी सवाल

एक तरफ तो उपभोक्ताओं के यहां लोड बढ़ गया है, वहीं दूसरी तरफ यह भी सवाल यह है कि ट्रांसफॉर्मरों का प्रॉपर मेंटीनेंस नहीं कराया गया, जिसकी वजह से लोड बढ़ते ही वे दम तोड़ रहे हैैं। हालांकि, अब सभी ट्रांसफॉर्मरों पर नजर रखने के लिए टीमें तैनात कर दी गई हैैं। लोड बढ़ते ही ट्रांसफॉर्मरों को रिप्लेस भी किया जा रहा है।

ताकि सेफ रहें ट्रांसफॉर्मर

1-हर एक ट्रांसफॉर्मर पर नजर

2-अधिक लोड वाले ट्रांसफॉर्मर रिप्लेस किए जा रहे

3-ट्रांसफॉर्मरों की लोड कैपेसिटी बढ़ाई जा रही

4-उपभोक्ताओं के घरों में लोड चेकिंग

ट्रांसफॉर्मर रिप्लेस डेटा (ट्रांसगोमती)

डिवीजन रिप्लेस ट्रांसफॉर्मर

गोमतीनगर 4

चिनहट 13

महानगर 2

सीतापुर रोड 5

इंदिरानगर 5

मुंशी पुलिया 3

बीकेटी 50

रहीमनगर 4

डालीगंज 2

ट्रांसफॉर्मर रिप्लेस डेटा (सिसगोमती)

डिवीजन रिप्लेस ट्रांसफॉर्मर

अमीनाबाद 1

राजभवन 3

हुसैनगंज 2

ऐशबाग 5

अपट्रॉन 1

राजाजीपुरम 5

आलमबाग 4

सेस 1 17

सेस 2 30

सेस 3 6

सेस 4 21

कानपुर रोड 9

वृंदावन 2

रेजीडेंसी 2

ठाकुरगंज 9

चौक 2

सभी ओवरलोडेड ट्रांसफॉर्मरों की मॉनीटरिंग की जा रही है। इसके साथ ही बिजली चोरों के खिलाफ सघन अभियान भी चलाया जा रहा है। उपभोक्ताओं से अपील है कि खपत के अनुसार लोड वृद्धि जरूर कराएं।

-भवानी सिंह खगारौत, एमडी, मध्यांचल डिस्कॉम