लखनऊ (ब्यूरो)। स्मार्ट सिटी के अंतर्गत हेल्थ एटीएम का प्रोजेक्ट लाया गया था। इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य शहरवासियों को हेल्थ चेकअप संबंधी सुविधा का लाभ दिया जाना था और वो भी बेहद कम रेट पर। यह भी निर्णय लिया गया था कि हेल्थ एटीएम को 100 से अधिक स्थानों जैसे पब्लिक प्लेसेस, पार्कों इत्यादि में लगाया जाएगा, जिससे लोग आसानी से अपनी हेल्थ की जांच कर सकेंगे।

बीपी-शुगर आदि की जांच

हेल्थ एटीएम के माध्यम से गंभीर बीमारियों की जांच को छोड़कर अन्य तरह की हेल्थ जांच जैसे बीपी, शुगर, डेंगू, मलेरिया आदि की ऑनस्पॉट जांच की जा सकती है। इसके साथ ही दस से पंद्रह मिनट में फुल बॉडी चेकअप की सुविधा भी उपलब्ध थी। यह भी योजना थी कि हेल्थ एटीएम से कुछ सरकारी अस्पतालों को भी कनेक्ट किया जाना था, जिससे पेशेंट उक्त अस्पतालों में जाकर अपनी जांच करा सकता थी।

कमांड सेंटर में हुआ था ट्रायल

करीब एक साल पहले लालबाग स्थित कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में हेल्थ एटीएम का ट्रायल किया गया था। इसके बाद उम्मीद जगी थी कि अब राजधानीवासियों को जल्द ही हेल्थ एटीएम की सुविधा मिल जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। स्मार्ट सिटी से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि 40 के करीब स्थानों पर हेल्थ एटीएम लगाए जा चुके हैं। इन्हें एक्टिवेट करने की दिशा में तैयारियां तेज कर दी गई हैैं। वर्तमान स्थिति की बात करें तो फिलहाल कहीं भी हेल्थ एटीएम की सुविधा नजर नहीं आ रही है।

तीन दर्जन से अधिक स्थानों पर हेल्थ एटीएम लगाने का काम पूरा कर लिया गया है। हमारी ओर से प्रयास किया जा रहा है कि इन्हें अगले माह से एक्टिव कर दिया जाएगा।

अजय कुमार द्विवेदी, नगर आयुक्त