लखनऊ (ब्यूरो)। कोरोना से ठीक होने के बाद बहुत से मरीजों में अस्थमा के लक्षण देखने को मिल रहे हैं। डॉक्टरों के अनुसार कोरोना से ठीक होने के बाद करीब 30 से 40 फीसद मरीजों को अस्थमा हो गया है। इसमें बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हैं। ऐसे मरीजों को अस्थमा से ठीक होने में कम से कम दो साल का समय लगेगा। इसके लिए अस्थमा का पूरा ट्रीटमेंट कराना होगा।

10 फीसद बच्चों में अस्थमा जन्मजात

केजीएमयू के रेस्पीरेट्री मेडिसिन विभाग के डॉ। अजय वर्मा के मुताबिक करीब 10 फीसद बच्चों को जन्म से अस्थमा होता है। हालांकि बच्चे में यह लक्षण तीन से पांच साल की उम्र के बाद दिखना शुरू होते हैं। लक्षण दिखते ही इसका इलाज कराना बेहद जरूरी है। इन बच्चों में से करीब 50 फीसद 12 से 15 साल की उम्र में अस्थमा से ठीक हो जाते हैं। वहीं बाकी बच्चे दवाओं के सहारे जीवनयापन कर सकते हैं।

अस्थमा के लक्षण

- बलगम व सूखी खांसी

- सीने में जकडऩ

- जोर-जोर से सांस लेना

- सांस लेते समय सीटी की आवाज

- भोजन करने पर सांस फूलना

- सीने में जकडऩ

लगातार बढ़ते जा रहे हैं कोरोना के मामले

राजधानी में कोरोना के एक्टिव केसेस का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है। राजधानी में इस समय कोरोना के 128 एक्टिव केस हैं। सोमवार को राजधानी के 21 लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई। वहीं, 10 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं। स्कूलों के किसी भी छात्र या स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव न मिलने पर अधिकारियों ने थोड़ी राहत की सांस ली।

डरें नहीं बल्कि एहतियात बरतें

राजधानी में बीते दो हफ्तों से कोरोना केसेस में तेजी देखने को मिल रही है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ। मिलिंद वर्धन के मुताबिक, राजधानी में रोजाना 6-7 हजार लोगों की टेस्टिंग हो रही है, जिसमें 20-25 सैंपल पॉजिटिव आ रहे हैं। हालांकि, राजधानी में इस समय पॉजिटिविटी रेट 0.9 फीसदी के पास है, जबकि रिकवरी रेट 99.05 फीसदी बना हुआ है। जो भी संक्रमित आ रहे हैं, उनमें बेहद हल्के लक्षण हैं या कोई लक्षण नहीं है। लोगों को कोरोना से डरने की जगह एहतियात बरतने की जरूरत है। मास्क पहनें, भीड़ भाड़ वाले इलाके में जाने से बचें और समय पर वैक्सीन जरूर लगवाएं। कोरोना संक्रमण एक बार फिर पॉश इलाके में फैल रहा है। सोमवार को सर्वाधिक 5-5 संक्रमित अलीगंज और चिनहट में मिले, जबकि इंदिरा नगर में 4, कैसरबाग में 3, रेडक्रॉस में 2, एनके रोड में 1 और सरोजनीनगर में 1 संक्रमित मिला।