लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के साथ-साथ इंटर्नशिप के लिए शुरू की गई कर्मोदय योजना में 40 स्टूडेंट्स का चयन हुआ है। बुधवार को डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर (डीएसडब्ल्यू) प्रो। पूनम टंडन की अध्यक्षता में हुई कमेटी की बैठक में स्टूडेंट्स की फाइनल सूची पर मुहर लगाई गई। अब इन स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी के विभिन्न विभागों एवं संस्थानों में इंटर्नशिप का मौका मिलेगा। समय अवधि पूरी होने पर स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।

50 दिन से छह माह तक का मौका

एलयू ने इन हाउस इंटर्नशिप कर्मोदय योजना की शुरुआत की है। इसमें 50 दिन से छह माह की अवधि की इंटर्नशिप का मौका दिया गया है। प्रो। पूनम टंडन ने बताया कि इस योजना में 97 स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था। स्क्रीनिंग के बाद 40 का चयन किया गया है। इनकी सूची यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड की जा रही है। यह इंटर्नशिप स्टूडेंट्स के लिए फायदेमंद होगी, क्योंकि ज्यादातर कंपनियां फ्रेशर उम्मीदवारों से छह महीने की इंटर्नशिप मांगती हैं।

डीएसडब्ल्यू कार्यालय से मिलेंगे चयन पत्र

कर्मोदय योजना के तहत चयनित सभी स्टूडेंट्स को निर्देश दिया गया है कि वे इंटर्नशिप के लिए अपने चयन पत्र प्राप्त करने के लिए डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर कार्यालय से संपर्क कर लें। साथ ही नामित कार्यालय में जल्द ही काम करना शुरू करें। वीसी प्रो। आलोक कुमार राय ने चयनित स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्रीय दीक्षा नीति 2020 पर आधारित यह योजना कौशल विकास में बहुत उपयोगी होगी।

एमसीए कोर्स में भी तीन टापर्स को मिलेंगे मेडल

लखनऊ विश्वविद्यालय के नवंबर में होने वाले दीक्षा समारोह में इस बार पदक की संख्या में विस्तार होगा। अपनी स्थापना के पांच साल बाद इंजीनियङ्क्षरग संकाय पहली बार कुल 24 मेधावियों को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक से सम्मानित करेगा। इनमें बीटेक, बीसीए के साथ-साथ मास्टर ऑफ कंप्यूटर साइंस के तीन टापर्स भी शामिल होंगे। हाल ही में हुई संकाय की फैकल्टी बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया था। अब इसे एकेडमिक काउंसिल माध्यम से पास कराकर अंतिम मुहर लगाई जाएगी। वर्ष 2017 में लखनऊ यूनिवर्सिटी के दूसरे परिसर में इंजीनियरिंग संकाय की स्थापना हुई थी। इसमें बीटेक, बीसीए, एमसीए सहित अन्य कोर्स संचालित हैं। विश्वविद्यालय अपने दीक्षा समारोह में हर साल 190 के आसपास पदक के लिए मेधावियों का चयन करता है। आगामी दीक्षा समारोह में इनकी संख्या बढ़ जाएगी। इंजीनियङ्क्षरग संकाय के प्रोफेसर इंचार्ज प्रो.आरएस गुप्ता ने बताया कि संकाय से 24 नए पदक दिए जाएंगे। इनमेंं मास्टर ऑफ कंप्यूटर साइंस में भी तीन टापर्स को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक से सम्मानित किया जाएगा।