नगर निगम ने लिया एक्शन, 52 लाख 80 हजार क्षतिपूर्ति राशि भी जमा करनी होगी

LUCKNOW नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी के निर्देश पर सड़क पर कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरु कर दी गई है। इसी कड़ी में जोन चार में एक अपार्टमेंट की मेंटीनेंस एजेंसी के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए एक तरफ जहां एजेंसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है, वहीं लाखों रुपये क्षतिपूर्ति के लिए उसे नोटिस भी दिया गया है।

यह है मामला

जोन.4 के अंतर्गत पेपर मिल कालोनी वार्ड में मेट्रो सिटी अपार्टमेंट स्थित है। जिसमें लगभग 400 फ्लैट है। जोनल अधिकारी जोन चार सुजीत श्रीवास्तव ने बताया कि अपार्टमेंट की मेंटीनेंस एजेंसी मे। आरिफ इंडस्ट्रीज प्रा। लिमि। द्वारा इस अपार्टमेंट के सभी फ्लैट्स से निकले कूड़े को नगर निगम द्वारा अधिकृत कंपनी को न देकर मुख्य मार्ग पर फेंका जा रहा था। जिसकी वजह से क्षेत्र में गंदगी व्याप्त हो रही थी तथा वातावरण दूषित हो रहा था। इस संबंध में एजेंसी को पहले ही मौखिक रूप से निर्देश दिये जा चुके थे। इसके बावजूद अभी तक किसी भी फ्लैट के द्वारा नगर निगम द्वारा अधिकृत कंपनी को कूड़ा नहीं दिया गया। जिसके चलते गुरुवार को मेसर्स आरिफ इंडस्ट्रीज प्रा। लि। निशातगंज के विरुद्ध थाना महानगर में एफआईआर दर्ज कराई गई।

52 लाख 80 हजार जमा करने होंगे

जोनल अधिकारी ने बताया कि क्षतिपूर्ति के रूप में 52 लाख 80 हजार रुपये की धनराशि जमा करने की नोटिस भी दी गई है।