लखनऊ (ब्यूरो)। कोरोना से राजधानी में एक मरीज की मौत हो गई। इसमें एक 80 वर्षीय बुजुर्ग को सीओपीडी के साथ हाइपरटेंशन, पार्किशन की भी समस्या थी। पॉजिटिव आने पर उनको एक निजी कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

44 यात्रियों में संक्रमण

बाहर से आए 44 यात्रियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। कांट्रेक्ट ट्रेसिंग में 98 संक्रमित मिले हैं। विभिन्न अस्पतालों में सर्जरी से पहले टेस्ट करवाने वालों में 8 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हल्का खांसी-जुकाम या बुखार आने पर जांच कराने वाले 107 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 7 हेल्थ केयर वर्कर संक्रमण का शिकार हुए हैं। वहीं कमांड हॉस्पिटल में 24 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

कहां मिले कितने संक्रमित

एरिया मरीज

अलीगंज 64

आलमबाग 50

चिनहट 87

इंदिरानगर 50

सरोजनीनगर 36

रेडक्रास 27

एनके रोड 27

सिल्वर जुबिली 21

टुड़ियागंज 11

नोट- अन्य एरिया में भी कोरोना संक्रमित मिले हैं।

बिना पहचान वालों का वैक्सिनेशन शुरू

बिना पहचान पत्र वालों के वैक्सीनेशन का काम सोमवार से स्वास्थ्य विभाग ने शुरू कर दिया है। जिसके तहत मंदिरों के बाहर भिक्षावृत्ति करने वाले, बेसहारा घूमने वाले, दूरदराज इलाकों से शहर पहुंचे मजदूरों को वैक्सीन लगाई जा रही है। जिला इम्यूनाइजेशन के नोडल अधिकारी डॉ। एमके सिंह ने बताया कि शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार सुबह डॉक्टरों की एक टीम मनकामेश्वर मंदिर पहुंची और ऐसे लोगों को वैक्सीनेट करने का काम शुरू किया। रिकॉर्ड के लिए लोगों का नाम, मोबाइल नंबर और पता नोट किया जा रहा है।

बलरामपुर में दिव्यांगों का वैक्सीनेशन

बलरामपुर अस्पताल में भी दिव्यांग लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। एसीएमओ डॉ। एपी सिंह ने बताया की स्वास्थ्य विभाग की टीम दोपहर करीब 12 बजे अस्पताल पहुंची। यहां कमरा नंबर 5 में दिव्यांगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। इस दौरान सीएमओ डॉ। मनोज अग्रवाल ने सभी दिव्यांगों में फल वितरित किए।