लखनऊ (ब्यूरो)। डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) ने छात्राओं को आगे बढऩे का अवसर दिया है। इसी क्रम में गुरुवार को यूनिवर्सिटी के टे्रनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की ओर से दो दिनी कैंपस प्लेसमेंट के पहले दिन एक साथ 500 से ज्यादा बीटेक छात्राओं ने ऑनलाइन कोडिंग टेस्ट दिया। जिसमें से 50 छात्राएं इंटरव्यू राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट हुईं। इन छात्राओं को अभी तीन स्तर के इंटरव्यू राउंड से गुजरना होगा। अंतिम रूप से चयनित छात्राओं को मल्टीनेशनल सॉफ्टवेयर कंपनी गेन साइट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में एसो। सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर 15 लाख रुपए सालाना का पैकेज मिलेगा। खास बात यह है कि इंटरव्यू के बाद छात्राओं को शुक्रवार को कंपनी की ओर से ऑफर लेटर भी दे दिया जाएगा।

प्रतिभा की नहीं है कोई कमी

कैंपस प्लेसमेंट के उद्घाटन के मौके पर वीसी प्रो। प्रदीप कुमार मिश्र ने कहा कि छात्राओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है बस जरूरत है उन्हें अवसर उपलब्ध कराने की। यूनिवर्सिटी छात्राओं को अवसर देने की कोशिश कर रही है। यह शुरुआत है, आगे भी इस तरह के आयोजन छात्राओं को प्रेरित करेंगे। उन्होंने कंपनी के अधिकारियों का आभार जताया। कुलसचिव सचिन सिंह ने कहा कि अपने आप में यह प्लेसमेंट बेहद अनोखा और शानदार है, इससे न केवल महिला शक्ति को बल मिलेगा बल्कि उनमें आगे बढऩे की प्रतिस्पर्धा की भावना भी आएगी। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश में एक अच्छा माहौल बनने के साथ ही सकारात्मक संदेश जाएगा। डीन ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट प्रो। अरुणिमा वर्मा ने दो दिनों के इस प्लेसमेंट की रूपरेखा प्रस्तुत की, जबकि संचालन प्रतिभा शुक्ला ने किया। कंपनी के अधिकारियों का स्वागत उपकुलसचिव डॉ। आरके सिंह ने किया। वहीं, कंपनी की एचआर हेड रश्मि सिंह एवं टेक्निकल हेड आंचल सचदेवा के नेतृत्व में 14 सदस्यीय टीम प्लेसमेंट की पूरी प्रक्रिया करा रही है।

512 छात्राओं ने दिया टेस्ट

विशेष रूप से बीटेक छात्राओं के लिए आयोजित किये गये इस कैंपस प्लेसमेंट में शामिल होने के लिए लखनऊ सहित प्रदेश भर से इंजीनियरिंग की करीब 1700 छात्राओं ने पंजीकरण कराया था। जिसमें से 512 छात्राओं ने गुरुवार को यूनिवर्सिटी पहुंचकर ऑनलाइन कोडिंग टेस्ट दिया। कोडिंग टेस्ट में पहले चरण के इंटरव्यू के लिए 50 छात्राएं शॉर्टलिस्ट हुईं। इन छात्राओं को टेक्निकल एवं एचआर इंटरव्यू से गुजरना होगा। शुक्रवार को इनका टेक्निकल एवं एचआर इंटरव्यू कंपनी की एचआर एवं टेक्निकल टीम लेगी। इस चयन प्रक्रिया में सत्र 2023 बैच बीटेक कम्प्यूटर साइंस और इलेक्ट्रिॉनिक इंजीनियरिंग की छात्राएं शामिल हो रही हैं।