पॉपुलेशन शिफ्टिंग का खेल
यूपी की राजधानी में पिछली बार की वोटिंग परसेंटेज का तो रिकॉर्ड टूट गया। मगर अब तक दर्ज हुए आंकड़े पॉलिटिकल नजरिए से महत्व रखने वाली इस संसदीय सीट को निराश करते हैं। इस संदर्भ में जब उत्तर प्रदेश इलेक्शन कमीशन के एक अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वोटिंग परसेंटेज में बढ़त तो हुई ही है। मगर इस परसेंटेज में सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ता है पॉपुलेशन की शिफ्टिंग से। मसलन, कई लोग अपना घर बदल देते हैं। मगर पुराने वार्ड में दर्ज वोटिंग लिस्ट को अपडेट नहीं करवाते, जबकि दूसरे पते पर नया रजिस्ट्रेशन करवा लेते हैं। ऐसे में पॉपुलेशन तो बढ़ी हुई शो करती है मगर वोटर एक ही रहता है। जाहिर है कि वोटिंग के परसेंटेज में ऐसी चीजों का गंभीर असर पड़ता है। उस नजरिए से देखा जाए तो वोटिंग का यह आंकड़ा दिल खुश करता नजर आएगा।

डीजीपी ने पूछा कहां है नोटा का बटनप्रदेश के डीजीपी एएल बनर्जी संस्कृत महाविद्यालय में बने आदर्श बूथ पर पहुंचे तो उन्होंने लाइन में लग कर वोटिंग की। आईनेक्स्ट की ओर से उनका आईवोट का बैज लगाया गया। उन्होंने वोटर्स अवेयरनेस प्रोग्राम चलाने के लिए आईनेक्स्ट को बधाई देकर लोगों से वोटिंग की अपील की। बूथ के अंदर जाने से पहले अपने मातहतों से नोटा की इंक्वायरी करते नजर आये.

रिकॉर्ड वोटिंग

शुरुआत भले ही धीमी रही हो पर लखनऊ में इस बार रिकॉज्ञज वोटिंग हुई। शाम खत्म होते-होते दिन भर लखनऊ में कुल 56.28 परसेंट वोटिंग हुई। यूपी की राजधानी लखनऊ में लखनऊ में शाम पांच बजे तक 51.60 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। वहीं इससे पहले तीन बजे तक 46.5 परसेंट वोटिंग हो चुकी थी। लोक सभा इलेक्शंस 2014 के सातवें चरण में आज कुल सात राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेश के 89 सीटों पर मतदान जारी है। इनमें गुजरात, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे अहम राज्यों की प्रमुख सीटें शामिल हैं। वहीं लखनऊ की संसदीय सीट पर भी लोगों में मतदान को लेकर काफी उत्साह है। लखनऊ में वोटिंग सुबह 7 बजे शुरु हो गई, लेकिन वोट डालने की शुरुआत धीमी गती से हुई। हालांकि 9 बजे वोटरों की लाइने अब लंबी होनी शुरु हो रही हैं और सुबह 11 बजे तक 22.6 मतदान हो चुका है। लखनऊ के रेड हिल स्कूल मतदान केंद्र पर सुबह 9 बजे 9.9 परसेंट वोटिंग हुई, तो वही 11 बजे 22.6 परसेंट। वहीं दूसरे मतदान केंद्र मोहन लाल गंज में भी शुरुआत धीमी रही। मोहन लालगंज में सुबह 9 बजे 8.6 परसेंट वोटिंग हुई, तो वही 11 बजे 21.6 परसेंट वोटिंग हुई।

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें


स्वाराज के कैंडिडेट
स्विराज पार्टी से लखनऊ लोकसभा सीट से चुनाव लड रहे कैंडीडेट व पर्यावरणविद तारा पाटकर ने भी अपने मत का प्रयोग कर लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई। तारा हाल ही में गोमती नदी की सफाई को लेकर अनशन पर भी बैठे थे.

दस्तावेज दिखाने पर भी नहीं डालने दिया वोट
अशर्फाबाद वार्ड में रहने वाले नाविद जब अपना वोट डालने गए तो उन्हें उनके पोलिंग बूथ पर तैनात अधिकारी ने वोट नहीं डालने दिया। दरअसल, उनके वोटर आईडी कार्ड किसी और का नाम व फोटो लगा हुआ था, जबकि उनके पिता का नाम और उनका एड्रेस सही छपा हुआ था। उन्होंने जब अधिकारी को जब आयोग द्वारा परमिट अन्य सरकारी दस्तावेज दिखाया तब भी उन्हें वोट नहीं डालने दिया गया। इसी वार्ड के रहने दो अन्य लोगों ने भी यही शिकायत की। जबकि चुनाव आयोग साफ निर्देश दिया था कि वोटिंग लिस्ट में नाम होने पर मतदाता वोटर आईडी कार्ड न होने पर भी 11 सरकारी दस्तावेजों में से किसी भी एक दस्तावेज को दिखाकर वोट डाल सकता है.

लखनऊ में एक बजे तक 34 प्रतिशत मतदान
लखनऊ में दोपहर एक बजे तक 34 प्रतिशत तक मतदान हो चुका है। गौरतलब हो कि पिछले इलेक्शन को देखते हुए इस बार नागरिकों में वोटिंग के प्रति उत्साह जबरदस्त देखने को मिल रहा है.

क्लिक करें और तस्वीरों में देखें लखनऊ के वोटर्स का जोश
लखनऊ में हुई 56.28% वोटिंग
ऑफिस कर्मचारियों को नहीं डालने दिया जा रहा वोट
सिटी के हजरतगंज स्थित अमर टेक कनवर्जेन्स इंडिया प्रा। लि। जहांगीराबाद पैलेस नियर तुलसी थियेटर के कर्मियों ने आईनेक्स्ट रिपोर्टर को फोन कर बताया कि ऑफिस आज खुला है और कर्मचारियों को वोट डालने के लिए छुट्टी नहीं दी जा रही है.

वोटर्स को बांटे पार्टी के पर्चे
सरोजनीनगर में गौरी गांव स्थित सेंट मीरा पब्लिक स्कूल में बने पोलिंग बूथ पर सपाइयों द्वारा वोटर्स को बहकाने की कोशिश करने की सूचना मिली है। आई नेक्स्ट को मिली सूचना के मुताबिक, एक सपा नेता के करीबियों ने पहले तो सुबह के समय वहां अन्य दलों के एजेंट्स को बस्ता लगाने में दिक्कत पैदा की। मगर काफी बहस के बाद वहां प्रॉपर तरीके से वोटिंग शुरू करवाते हुए सभी दलों के बस्ते लगे। फिर भी ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोगों को सपाइयों ने अपने पर्चे बांटकर वोट को डायवर्ट करने की पूरी कोशिश की। दरअसल, इस पोलिंग बूथ पर यूपीपी के जवान तैनात किए गए हैं, जबकि इसी पोलिंग बूथ से मात्र 400 मीटर की दूरी पर बने दूसरे पोलिंग बूथ पर यूपीपी के साथ ही बीएसएफ के जवान भी तैनात किए गए हैं। इस कारण इस पोलिंग बूथ पर सारा काम सुचारू रूप से सम्पन्न हो रहा है.  इसके अलावा दरोगाखेड़ा व गहरू में बनाए गए पोलिंग बूथ पर भी दिक्कत पैदा करने की कोशिश की गई। मगर अन्य दलों के लोगों ने जब दबाव बनाया तो उन्हें बस्ता लगाने दिया गया।

बूथ कैप्चरिंग की अफवाह से मचा हड़कम्प
सरोजनीनगर के नजबगंज इलाके में बूथ कैप्चरिंग की खबर से हड़कम्प मच गया। जिसके कारण काफी देर तक वोटिंग बाधित हुई। जानकारी कंट्रोल रूम को दी गई और एक्स्ट्रा जवानों को तैनात करते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। जिसके बाद वोटिंग शुरु हुई। यही नहीं सरोजनी नगर इलाके में कई जगह ईवीएम मशीने भी खराब होने की खबर है।

बंथरा में मानमुनव्वल के बाद वोटिंग शुरू
बंथरा के कैथी गांव के लगभग 3500 नागरिकों ने बिजली और पानी की समस्या को लेकर वोटिंग का बहिष्कार किया। यह खबर मिलते ही डीएम राजशेखर खुद मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के साथ काफी मान-मुनौव्वल के बाद ग्रामीण वोटिंग के लिए राजी हुए। जिसके बाद मतदान शुरू हो सका.

नागरिकों में दिखा गजब का उत्साह
रुष्ट्यहृह्रङ्ख: गोमती नगर के स्कॉलर्स होम स्कूल में बने बूथ पर लगभग 50 प्रतिशत तक वोटिंग 1 बजे तक हो चुकी थी। पिछली बार इस बूथ पर सिर्फ 25 परसेंट टोटल वोटिंग हुई थी। इतना ही नहीं, मुस्लिम बहुल क्षेत्र में वोटिंग को लेकर नागरिकों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है।

लखनऊ में हस्तियों ने डाले वोट

लखनऊ में राजनाथ सिंह उनकी पत्नी सावित्री सिंह, बड़े बेटे पंकज और बहू सुषमा सिंह और छोटे पुत्र नीरज सिंह ने मतदान किया। सपा प्रत्याशी अभिषेक मिश्रा ने संस्कृत महाविद्यालय में अपनी पत्नी स्वाति मिश्रा और पिता जयशंकर मिश्रा ने वोट डाला। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी, बपसा प्रमुख मायावती, राज्यपाल बीएल जोशी व उनकी पत्नी, कलराज मिश्र, सतीश चंद्र मिश्रा, लोकगायिका मालिनी अवस्थी, एनके मेहरोत्रा, डीएम लखनऊ राजशेखर मतदान कर चुके हैं। वहीं प्रदेश के डीजीपी एएल बनर्जी ने मॉडल बूथ पर मतदान किया।

पहुंचने से पहले ही डल गया वोट
वोटिंग की इम्पॉर्टेंस को देखते हुए दिलकुशा केंद्रीय विघालय स्कूल में हो रहे मतदान में कई आर्मी के जवानों ने भी वोट डाला। जहां एक तरफ आर्मी के जवानों ने वोट डाले, एक तरफ लखनऊ के सआदतगंज इलाके में लगभग 500 लोगों के वोटर लिस्ट से नाम मिसिंग पाए गए। यही नहीं लखनऊ के कैनाल कॉलोनी में एक शख्स के वोट डालने से पहले ही उसके नाम पर वोट पड़ गया।
"मेरे वोट डालने से पहले ही मेरा वोट पड़ चुका था"
-मोहम्मद खलील, उदयगंज निवासी, पोलिंग स्टेशन कैनाल ऑफिस, कैंट

सीनियर सिटिजन को हो रही दिक्कत

दूसरी ओर सीनियर सिटिजंस की बात करें तो मोहनलाल गंज लोकसभा क्षेत्र के गोमती नगर में मतदान स्थल लिटिल फ्रेंड्स स्कूल में सीनियर सिटिजन को करना पड़ा काफी दिक्कतों का सामना। उनके लिए कोई अलग लाइन नहीं। पानी की भी कोई उचित व्यवस्था नहीं थी। चुनाव आयोग के दावे हवा-हवाई साबित हो रहे।