लखनऊ (ब्यूरो)। स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहरों को गुड टू ग्रेट बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में उन्हें वैश्विक मापदंडों पर भी श्रेष्ठ बनाने का संकल्प लिया गया है। शहरों को गुड टू ग्रेट बनाने के लिए 100 दिनों का विशेष अभियान प्लान किया गया है। जिसमें मुख्य रूप से स्वच्छ विरासत अभियान भी शामिल है। इसके अंतर्गत ही 75 पर्यटक और ऐतिहासिक स्थलों को चिन्हित किया गया है।

ताकि छवि बेहतर रहे
इस कदम को उठाने की एक वजह यह भी है कि पर्यटक और ऐतिहासिक स्थलों पर देश विदेश से पर्यटक आते हैैं। ऐसे में कई बार देखने में आता है कि पर्यटक और ऐतिहासिक स्थलों पर गंदगी नजर आती है। जिसकी वजह से प्रदेश की स्वच्छता छवि पर विपरीत असर पड़ता है। इसे ध्यान में रखते हुए ही स्वच्छ विरासत अभियान का खाका तैयार किया गया है।

ये शहर शामिल किए गए
- लखनऊ
- कानपुर
- आगरा
- ललितपुर
- महोबा
- मथुरा-वृंदावन
- मेरठ, मिर्जापुर
- प्रयागराज
- शाहजहांपुर
- सीतापुर
- सुल्तानपुर आदि।

तीन विभागों को किया गया शामिल
स्वच्छ विरासत अभियान को सफल बनाने के लिए तीन विभागों को मुख्य रूप से जिम्मेदारी दी गई है। इन विभागों में पर्यटन, पुरातत्व और नगर निकाय शामिल किए गए हैैं। इस अभियान की शुरुआत की जा चुकी है। अभियान के अंतर्गत ऐतिहासिक स्थलों पर एलईडी स्क्रीन, बैनर, सोशल मीडिया आदि के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन की ब्रांडिंग की जाएगी।

कनेक्टिंग रोड्स भी होंगी दुरुस्त
अभियान के अंतर्गत एक तरफ जहां ऐतिहासिक और पर्यटक स्थलों को स्वच्छ बनाया जाएगा, वहीं दूसरी तरफ इनकी तरफ आने वाले कनेक्टिंग मार्गों का भी सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। जिससे पर्यटकों को यहां तक आने में कोई समस्या न हो। सौंदर्यीकरण कार्य में मुख्य रूप से मार्गों को बेहतर बनाया जाना, पौधरोपण, प्रॉपर लाइटिंग इत्यादि कार्य कराए जाएंगे। इसके साथ ही ऐतिहासिक और पर्यटक स्थलों पर आने वाले पर्यटकों से भी सुझाव लिए जाएंगे और उन सुझावों के आधार पर भी सौंदर्यीकरण व स्वच्छता संबंधी एक्शन लिया जाएगा।

ये पर्यटक और ऐतिहासिक स्थल शामिल
1-लखनऊ- रेजीडेंसी, स्टेट म्युजियम, काकोरी शहीद स्मारक, लखनऊ शहीद स्मारक, बड़ा एवं छोटा इमामबाड़ा।
2-आगरा- ताजमहल, आगरा फोर्ट, फतेहपुर सिकरी, महताब बाग आदि
3-अयोध्या- कनक भवन, हनुमान गढ़ी, दशरथ महल, गुप्तार घाट
4-चित्रकूट- रामघाट
5-आजमगढ़- अवंतिकापुर टेंपल
6-गाजियाबाद- सिकरी माता मंदिर
7-गोरखपुर- गोरखनाथ टेंपल, चौरी चौरा स्थल इत्यादि
8-कानपुर नगर- ब्रह्मïावर्त घाट, बिठूर, नानाराव पार्क बिठूर, जेके मंदिर, पनकी मंदिर, परमठ मंदिर, जैन मंदिर कमला टॉवर इत्यादि
9-मथुरा-वृंदावन- गोवर्धन परिक्रमा, प्रेम मंदिर, बरसाना (श्री लाडली जी मंदिर)
10-मेरठ- हस्तिनापुर-जैन मंदिर, बंगम समरू का महल सरथना इत्यादि
11-प्रयागराज- बड़े हनुमान जी, आनंद भवन, स्वराज भवन, चंद्रशेखर आजाद पार्क
12-उन्नाव- गंगाघाट, शुक्लागंज
13-वाराणसी- काशी विश्वनाथ टेंपल, नमो घाट, एएसआई म्युजियम सारनाथ, रामनगर फोर्ट और म्युजियम, दशाश्वमेघ घाट

स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ विरासत अभियान की शुरुआत की जा चुकी है। इसके अंतर्गत प्रदेश के 75 पर्यटक और ऐतिहासिक स्थलों को शामिल किया गया है। हमारा प्रयास यही है कि देश विदेश से आने वाले पर्यटकों पर प्रदेश के ऐतिहासिक स्थलों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण स्थापित हो सके।
नेहा शर्मा, राज्य मिशन निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) उप्र