- राजधानी में किसी दिन कम तो किसी दिन मिल रहे ज्यादा मरीज

- सर्वाधिक मरीज राजधानी के पॉश एरिया में मिले

LUCKNOW:

राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार उतार चढ़ाव बना हुआ है। बीते 72 घंटों में 780 संक्रमित मरीज यहां मिले हैं और 738 लोगों को कारोना से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। वहीं 8 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी में 231 संक्रमित मिले और 221 डिस्चार्ज किए गए वहीं एक की मौत हुई है। वहींदिवाली वाले दिन सर्वाधिक 394 संक्रमित मरीज मिले हैं और 232 डिस्चार्ज किए गए हैं और 2 की मौत हुई है। रविवार को 155 संक्रमित मिले तो 285 डिस्चार्ज किए गए और पांच की मौतें हुई। सर्वाधिक मरीज राजधानी के पॉश इलाकों में मिल रहे हैं।

1959 एक्टिव होम आइसोलेट

राजधानी में एक्टिव होम आइसोलेट मरीजों की संख्या अब बढ़कर 1959 हो गई है। वहीं 48383 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। सोमवार को कोविड प्रोटोकाल के तहत 54 मरीजों को अस्पताल आवंटित किए गए और देर शाम तक 30 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया। 24 मरीजों ने होम आइसोलेशन के लिए अनुरोध किया है।

4439 सैंपल लिये गये

सर्विलांस एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 4439 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए केजीएमयू भेजे। वहीं कोविड कंट्रोल रूम से होम आइसोलेशन के 1577 मरीजों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गई और हेलो डॉक्टर सेवा पर 98 मरीजों ने स्वास्थ्य संबंधी परामर्श लिया।

सोमवार को मिले संक्रमित

एरिया संख्या

गोमती नगर 29

इंदिरा नगर 28

महानगर 19

तालकटोरा 16

रायबरेली रोड 13

अलीगंज 12

अमीनाबाद 10

नोट- अन्य एरिया में भी कोरोना संक्रमित मिले हैं।