लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। मंगलवार को राजधानी में 97 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसमें 55 पुरुष और 42 महिला रोगी शामिल हैं। वहीं, 52 मरीजों ने कोरोना को मात दी। राजधानी में सर्वाधिक 16 संक्रमित चिनहट एरिया में मिले, जबकि इंदिरानगर में 14, 12-12 आलमबाग और अलीगंज, 9-9 रेडक्रास और सरोजनीनगर, 6 एनके रोड, 5 सिलवर जुबली और 4 ऐशबाग एरिया में मिले हैं। इसमें कांटेक्ट ट्रेसिंग में 8 और ट्रेवल हिस्ट्री वाले 11 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं, हल्के लक्षण आने पर जांच कराने में 24 और सर्जरी से पहले जांच कराने में 7 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

कोरोना से बचाव जरूरी
सीएमओ डॉ। मनोज अग्रवाल के मुताबिक, राजधानी में कोरोना संक्रमितों में अधिकतर बिना लक्षण वाले हैं, जो जल्दी ठीक भी हो जा रहे हैं। लोगों को समझना चाहिए कि कोरोना अभी गया नहीं है। लोगों को लापरवाही भारी पड़ सकती है। बचाव के लिए मास्क पहने और समय पर वैक्सीन की सभी डोज जरूर लगवायें। कोई लक्षण आये जो जांच करायें। सरकारी अस्पताल में कोरोना की जांच फ्री में होती है।

*****************************************************************

सिविल में दूरबीन विधि से सर्जरी शुरू
सिविल अस्पताल में दूरबीन विधि से सर्जरी शुरू कर दी गई है। मरीजों को अब केजीएमयू या लोहिया रेफर नहीं करना पड़ेगा। यहां डॉक्टरों की टीम द्वारा 30 वर्षीय हरी राम की सफल सिस्टोस्कोपी सर्जरी की गई। सिविल अस्पताल के निदेशक डॉ। आनंद ओझा के मुताबिक, युवक का पहले कहीं पथरी का ऑपरेशन हुआ था, जिसके बाद स्टेंट को निकलवाने के लिए मरीज अस्पताल आया। इसके बाद दूरबीन विधि से ऑपरेशन करने का निर्णय लिया गया, जिसमें मेरे साथ डॉ। एसके सिंह, डॉ। विवेक द्विवेदी, नर्स पूजा आदि शामिल रहे। इसमें बगैर किसी चीरे के सर्जरी की जाती है, जिससे मरीज को जल्द डिस्चार्ज कर दिया जाता है। इस विधि से सर्जरी शुरू होने का लाभ अन्य मरीजों को भी मिलेगा। खासतौर पर पेशाब की थैली में पथरी, प्रोस्टेट आदि में यह सर्जरी बेहद कारगर है।