कृष्णानगर में कैब चालक की युवती ने की थी पिटाई, वायरल हुआ था वीडियो

- कैब चालक और उसके भाइयों से अभद्रता और वसूली के आरोपित दोनों दारोगा लाइन हाजिर

LUCKNOW:

बाराबिरवा चौराहे पर कैब चालक सआदत की पिटाई के मामले में लापरवाही बरतने वाले इंस्पेक्टर कृष्णानगर महेश कुमार दुबे को लाइन हाजिर कर दिया गया है। कैब चालक और उसके भाइयों से बदसलूकी और रिश्वत लेने के आरोपित दोनों दारोगा को भी लाइन हाजिर किया गया है। पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने जांच रिपोर्ट के आधार पर ये कार्रवाई की है।

जांच के बाद कार्रवाई

इंस्पेक्टर कृष्णानगर पर अधिकारियों को पूरी जानकारी नहीं देने और शिथिल पर्यवेक्षण का आरोप है। कैब चालक ने इंस्पेक्टर पर गाली-गलौज का आरोप लगाया था। रात में ड्यूटी पर मौजूद दारोगा मन्नान पर कैब चालक ने अभद्रता और दारोगा हरेंद्र सिंह पर रिश्वत लेकर गाड़ी छोड़ने का आरोप लगाया था। एसीपी कृष्णानगर स्वतंत्र कुमार सिंह को गोपनीय जांच सौंपी गई। एसीपी की जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की गई।

युवती ने की पिटाई, चालक पर हुई थी कार्रवाई

शुक्रवार रात में कैब चालक की बाराबिरवा चौराहे पर युवती ने पिटाई कर दी थी। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया था। पुलिस ने कैब चालक के खिलाफ ही कार्रवाई कर दी थी। बाद में हंगामा बढ़ने पर आरोपित युवती के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई थी। पूछताछ के दौरान कैब चालक सआदत ने वरिष्ठ अधिकारियों के सामने पूरी कहानी बयां की। कैब चालक ने अधिकारियों को बताया कि शुक्रवार रात में ड्यूटी पर मौजूद दारोगा मन्नान ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया। यही नहीं कोतवाली पहुंचे सआदत के भाइयों से भी दारोगा ने अभद्रता की थी और उन्हें लॉकअप में डाल दिया था। एसीपी कृष्णानगर और एडीसीपी मध्य चिरंजीव नाथ सिन्हा ने पीडि़त के बयान के आधार पर जांच की और कैब चालक का पुलिसकíमयों से आमना-सामना भी कराया था।

इंस्पेक्टर बंथरा दर्ज करेंगे पीडि़त का बयान

कैब चालक की पिटाई करने की आरोपित प्रियदर्शिनी नारायन उर्फ लक्ष्मी के खिलाफ दर्ज एफआइआर की विवेचना इंस्पेक्टर बंथरा कर रहे हैं। इंस्पेक्टर बंथरा का कहना है कि कैब चालक को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह नहीं आए। चालक के अधिवक्ता ने वादी के थाने जाने में असमर्थता जताई। चालक का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।