लखनऊ (ब्यूरो)। बस कुछ दिन का इंतजार, फिर आप मॉडर्न तांगे या गोल्फ कार्ट में बैठकर एक साथ राजधानी की ऐतिहासिक स्मारकों और प्लेसेस का भ्रमण कर सकेंगे। इसकी वजह यह है कि राजधानी को पर्यटन हब बनाने के लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैैं और इसके लिए हेरिटेज क्लस्टर बनाने संबंधी कार्ययोजना तैयार की जा रही है। इतना ही नहीं, उक्त कार्य योजना के साथ ही ऐतिहासिक स्मारकों और धरोहरों का सौंदर्यीकरण कराए जाने संबंधी योजना भी लगभग फाइनल हो चुकी है। कुल मिलाकर प्रयास यही किया जा रहा है कि राजधानी में आने वाले पर्यटकों को बेहतर से बेहतर सुविधा मिल सके।

कनेक्टिविटी पर फोकस

मंडलायुक्त के निर्देश पर तीन से चार बिंदुओं पर कार्य योजना तैयार की जा रही है। इसमें मुख्य रूप से सभी ऐतिहासिक स्मारकों और धरोहरों की आपस में कनेक्टिविटी को बेहतर करना शामिल है ताकि अगर कोई पर्यटक बाहर से आए तो एक ऐतिहासिक स्थल से दूसरे तक जाने में उसे कोई समस्या न हो। वह आसानी से एक बार में ही सभी ऐतिहासिक स्मारकों और धरोहरों को देख सके और उनकी विशेषताएं जान सके।

गोल्फ कार्ट और मॉडर्न तांगा

छोटा इमामबाड़ा, बड़ा इमामबाड़ा, रूमी गेट, घंटाघर इत्यादि को मिलाकर हेरिटेज क्लस्टर बनाए जाने की तैयारी है। इस लिस्ट में अन्य ऐतिहासिक स्मारकों और धरोहरों को भी शामिल किए जाने की प्लानिंग चल रही है। कोशिश यह है कि अधिक से अधिक पर्यटक हेरिटेज क्लस्टर को देख सकें, इसके लिए यहां पर खास ट्रांसपोर्टेशन की भी व्यवस्था की जाएगी, जिसमें मॉडर्न तांगा और गोल्फ कार्ट शामिल होंगे। वहीं, इलेक्ट्रिक बसों की भी सुविधा दिए जाने संबंधी बिंदु पर विचार किया जा रहा है।

कार्ययोजना एक नजर में

1-ऐतिहासिक स्मारकों और धरोहरों में कनेक्टिविटी

2-डायरेक्ट ट्रांसपोर्टेशन फैसिलिटी

3-सौंदर्यीकरण पर फोकस

इनका होगा कायाकल्प

ऐतिहासिक स्मारकों के सौंदर्यीकरण कराए जाने संबंधी योजना भी तैयार की गई है। इन स्मारकों में मुख्य रूप से रेजीडेंसी, अमीरुद्दौला लाइब्रेरी, भातखंडे संगीत विश्वविद्यालय, सफेद बारादरी इत्यादि शामिल हैैं। इन सभी स्थानों पर प्रॉपर मेंटीनेंस के साथ-साथ आकर्षक लाइटिंग की भी व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही इन स्थानों के बारे में पर्यटकों को आसानी से जानकारी मिल सके, इसके लिए बोर्ड इत्यादि भी लगाए जाएंगे। बोर्ड में उक्त स्थानों के बारे में विवरण अंकित होगा।

अगले सप्ताह बोर्ड बैठक

उक्त सभी प्रोजेक्ट्स को स्मार्ट सिटी के अंतर्गत गति प्रदान करने की तैयारी है। अगले सप्ताह स्मार्ट सिटी की बोर्ड बैठक होने जा रही है, जिसमें उक्त सभी प्रस्तावों को रखा जाएगा और पूरी संभावना है कि उक्त सभी प्रस्ताव स्वीकृत भी हो जाएंगे।

हमारा प्रयास यही है कि राजधानी में आने वाले पर्यटकों को बेहतर से बेहतर सुविधा मिल सके। इसके लिए ऐतिहासिक धरोहरों को संवारने समेत कई बिंदुओं पर प्लान तैयार किया गया है।

-डॉ। रोशन जैकब, मंडलायुक्त