लखनऊ (ब्यूरो)। फेस्टिव सीजन को देखते हुए नगर निगम प्रशासन की ओर से सफाई व्यवस्था को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैैं। इसी कड़ी में निगम प्रशासन की ओर से आठ जोन के हिसाब से एक्शन प्लान बनाया गया है और इसे इंप्लीमेंट भी कर दिया गया है। विशेष तौर पर मार्केट एरिया की सफाई व्यवस्था पर फोकस किया जा रहा है। जिससे मार्केट आने वाले खरीदारों और व्यापारियों को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।

इन बिंदुओं पर होगा काम

1- नियमित वेस्ट कलेक्शन

इसके अंतर्गत सभी वार्डों में घरों को वेस्ट कलेक्शन व्यवस्था से कनेक्ट किया जाना है साथ ही पब्लिक को भी जागरूक किया जाना है कि इधर-उधर वेस्ट न डालें। इसके साथ ही सभी वार्डों की गलियों में सफाई व्यवस्था को बेहतर किया जाना है। इसके अंतर्गत सफाई कर्मियों की संख्या को बढ़ाया जाना शामिल है।

2- प्लॉट्स पर फोकस

जिन वार्डों में खाली प्लॉट्स हैैं, उनकी भी सफाई कराया जाना शामिल है। इसके लिए निगम प्रशासन की ओर से खाली प्लॉट मालिकों की लिस्ट तैयार कराई जा रही है। वहीं पब्लिक को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा।

3-मार्केट एरिया

सभी मार्केट एरिया में सुबह और शाम दो वक्त सफाई कराए जाने की प्लानिंग है। मार्केट एरिया में मैकेनिकल स्वीपिंग भी शुरू की जा रही है। इसके साथ ही मार्केट में प्रॉपर डस्टबिन भी रखवाए जाएंगे, जिससे लोगों को इधर-उधर वेस्ट फेंकने के लिए मजबूर न होना पड़े। इसके लिए व्यापारियों का भी साथ लिया जाएगा।

4-नियमित मॉनीटरिंग

निगम प्रशासन की ओर से जो प्लान बनाया गया है, उसकी मॉनीटरिंग के लिए भी टीमें गठित की गई हैैं। मुख्य रूप से जोनल अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है, जो नियमित रूप से अपने वार्ड में निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लेंगे।