- एसईई-2016 की काउंसिलिंग प्रक्रिया आज से प्रारंभ

- एकेटीयू से संबद्ध कॉलेज के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग

LUCKNOW: डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) से एफिलिएटेड इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेजों में एडमिशन के लिए आयोजित एसईई-2016 की काउंसिलिंग प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो रही है। यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। स्टूडेंट्स को पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। फिर वह च्वाइंस फिलिंग भी कर सकता है। 25 जून से डॉक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन का काम शुरू होगा। राजधानी में डॉक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन के लिए दस सेंटर्स बनाए गए हैं। एसईई के माध्यम से इस बार एकेटीयू 1,73,779 इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट सीटों पर एडमिशन के लिए काउंसिलिंग आयोजित होगी।

ऐसी रहेगी काउंसलिंग की प्रक्रिया

- प्रक्रिया के पहले चरण की शुरुआत 24 से 30 जून तक होगी

- http://www.upsee.nic.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

- सामान्य व ओबीसी कैटेगरी के स्टूडेंट्स को 20 हजार फीस

- एससी-एसटी कैटेगरी के स्टूडेंट्स को 12 हजार रुपए फीस

- आवेदन पत्र संख्या और पासवर्ड का इस्तेमाल कर देख सकेंगे सीटें

- पहले चरण में 30 जून तक च्वॉइस फिलिंग का मौका मिलेगा

- तीन से चार जुलाई के बीच सीट एलॉटमेंट की प्रक्रिया

काउंसिलिंग में परेशानी तो यहां करें कॉल

काउंसलिंग के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या को दूर करने के लिए हेल्प डेस्क बनाई गई है। यहां कॉल करके मदद ले सकते हैं। स्टूडेंट्स टॉल फ्री नम्बर 1800-180-0161 और ई-मेल helpdesk.upseew®v{@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।

वेरीफिकेशन लगेंगे ये डॉक्यूमेंट्स

- प्रवेश पत्र

- क्वालीफाइंग एग्जाम की मार्कशीट एवं हाईस्कूल के सर्टिफिकेट

- मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट की अंडर टेकिंग

- पात्रता के अनुसार, समक्ष स्तर से जारी केटेगरी प्रमाण पत्र

- फिजिकली हैंडीकैप्ट सर्टिफिकेट

- आर्मड फोर्सेस सर्टिफिकेट

- फ्रीडम फाइटर सर्टिफिकेट

- रूरल वेटेज सर्टिफिकेट

- आर्थिक रूप से पिछड़े स्टूडेंट्स के इनकम प्रमाण पत्र

- जीडीडीए केटेगरी हेतु प्रमाण पत्र

- डोमिसाइल सर्टिफिकेट

- कैरेक्टर सर्टिफिकेट