लखनऊ (ब्यूरो)। पीजीआई में शुक्रवार को निदेशक प्रो। आरके धीमन ने एडवांस लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। यह डिजिटल लाइब्रेरी 24 घंटे कैंपस और कैंपस के बाहर उपलब्ध रहेगी। लाइब्रेरी की सेवाएं मोबाइल पर भी ली जा सकेंगी। इसके साथ ही पीजीआई प्रदेश का पहला संस्थान ऐसा संस्थान हो गया है, जिसके पास डिस्कवरी सर्विसेज उपलब्ध है।

यूके के साथ करार

एसजीपीजीआई ने संकाय सदस्यों के लेखों और केस रिपोर्ट के प्रकाशन के लिए प्रतिष्ठित ब्रिटिश मेडिकल जर्नल, यूके के साथ करार किया है। बीएमजे ओपन एक्सेस जर्नल में छात्र बिना किसी एपीसी फीस के भुगतान के साथ इसका लाभ उठा सकते हैं। संकाय सदस्यों और छात्रों के लिए उन्नत क्लिनिकल टूल और संसाधनों जैसे क्लिनिकल की, बीएमजे, अपटूडेट और ओविड कलेक्शंस की भी सदस्यता प्राप्त की गई है। लाइब्रेरी के प्रभारी प्रो। अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि भविष्य के चिकित्सक, आज के चिकित्सक की तरह नैदानिक से लेकर डिजिटल तक, कई प्रकार की दक्षताओं के जानकार होंगे और बीमारी के बजाय स्वास्थ्य संरक्षण में भागीदार होंगे।

18 संक्रमित, 18 कोरोना से ठीक

राजधानी में शुक्रवार को कुल 18 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है और 18 लोग ही कोरोना से ठीक हुए हैं। राहत की बात यह है कि किसी भी स्टूडेंट या टीचर में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। वहीं अब राजधानी में कोरोना संक्रमित एक्टिव केस की संख्या 116 हो गई है। शुक्रवार को सर्वाधिक छह मरीज अलीगंज एरिया में मिले हैं। आलमबाग में चार, चिनहट, रेडक्रास, सिल्वर जुबली में दो-दो और सरोजनी नगर एवं इंदिरा नगर में एक-एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है।