लखनऊ (ब्यूरो)। मंडलायुक्त ने कहाकि स्मार्ट सिटी के अंर्तगत कराये गये कार्यों के बिल भुगतान अगर लंबित हैैं और वो कार्य करा लिए गए हैैं तो तत्काल भुगतान करें। बाबू स्टेडियम में सिंथेटिक टर्फ के साथ जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है। हालांकि कार्य पर धीमी प्रगति को लेकर मंडलायुक्त ने नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैैं साथ ही कंपोस्टिंग यूनिट को लेकर एक पायलट मॉडल बनाने के लिए आदेशित किया है। 12 अर्बन नोड मोबिलिटी पर धीमी प्रगति के लिए मुख्य अभियंता नगर निगम, पीडब्ल्यूडी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। मंडलायुक्त ने एलडीए, नगर निगम, बाबू स्टेडियम को भी नोटिस जारी करने को कहा है।

स्कूल्स के जीर्णोद्धार का काम धीमा
स्मार्ट स्कूल्स में 136 स्कूल्स के जीर्णोद्धार पर सिविल कार्य की प्रगति धीमी होने पर नोटिस जारी करने के आदेश दिए गए हैं। एलडीए द्वारा किये जा रहे कार्यों को लेकर भी मार्च महीने के अंतिम कार्य दिवस में निरीक्षण करने के लिए आदेशित किया गया है। जितने भी कार्य हुए हैं, उन सभी विभागों से हस्ताक्षरित एमओयू होली के एक सप्ताह के भीतर प्राप्त किये जाने के लिए निर्देशित किए हैं। हेल्थ एटीएम के कार्य मे जांच के इक्विपमेंट नहीं होने की स्थिति में पूर्णत: कार्य नहीं कर पा रहा है, जिस पर उन्होंने इस पर फोकस करने के निर्देश दिए हैं।