लखनऊ (ब्यूरो)। एक तरफ जहां बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव की समस्या सामने आई, वहीं दूसरी तरफ बारिश की वजह से कई इलाकों में रोड्स बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैैं। जिसकी वजह से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिम्मेदार विभागों को तुरंत रोड मेंटीनेंस की तरफ ध्यान देना होगा, ताकि जनता को राहत मिल सके।

यहां रोड धंस गई

सबसे ज्यादा बुरी स्थिति होटल लेवाना की तरफ जाने वाली रोड (गोखले मार्ग) पर देखने को मिली। यहां तो रोड का एक बड़ा हिस्सा पूरी तरह से धंस गया है। व्यस्त रूट होने के कारण लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रोड मेंटीनेंस शुरू तो करा दिया गया है लेकिन अभी समस्या दूर होने में कुछ दिन लग सकते हैैं।

हर तरफ नजर आ रहे गड्ढे

जॉपलिंग रोड की कंडीशन भी चिंताजनक है। जब आप यहां से गुजरेंगे तो हर दस कदम पर आपको झटके महसूस हो सकते हैैं। यह रोड पूरी तरह छोटे-छोटे गड्ढों में तब्दील हो चुकी है, जिसकी वजह से यहां से गुजरने वाले लोग खासे परेशान हैैं।

रोड पर नजर आ रही बजरी

कृषि विभाग रोड की कंडीशन तो और भी ज्यादा खराब है। यहां पर पूरी रोड पर बजरी फैली हुई है। जिसकी वजह से लोगों का पैदल निकलना तक दुश्वार है। जरा सी लापरवाही हादसे का सबब बन सकती है। रोड पर जगह-जगह गड्ढे भी नजर आ रहे हैैं।

रोड का एक हिस्सा ढहा

फैजुल्लागंज के केशवनगर मोहल्ले में रहने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैैं। इसकी वजह यह है कि बारिश के कारण इस इलाके की रोड भी 'जख्मीÓ है। रोड का एक हिस्सा पूरी तरह टूट चुका है, जिसकी वजह से स्थानीय लोग परेशान हैैं। स्थानीय लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द रोड का मेंटीनेंस कराया जाए।

पुलिया टूटी, रोड पर गड्ढे

शहर के आउटर एरिया में भी रोड्स को खासा नुकसान हुआ है। खुजौली से बरकतनगर से गौरिया खुर्द गांव की तरफ जाने वाला संपर्क मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है। इसके साथ ही यहां पर एक पुलिया भी क्षतिग्रस्त हुई है। इस दोहरी मार के कारण गांव के लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैैं। ग्रामीणों का कहना है कि जल्द से जल्द पुलिया और संपर्क मार्ग की कंडीशन दुरुस्त की जाए, ताकि आवागमन में समस्या न हो।

यहां भी हाल बेहाल

सेक्टर 19, इंदिरानगर वन विभाग के सामने रोड की भी कंडीशन खासी खराब है। यहां भी रोड पर जगह-जगह बजरी देखी जा सकती है। इसके साथ ही रोड पर छोटे-छोटे गड्ढे भी नजर आ रहे हैैं। रोड भले ही बहुत अधिक व्यस्त नहीं है लेकिन यहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

ये कदम उठाने होंगे

1-क्षतिग्रस्त रोड्स को चिन्हित किया जाना

2-रोड्स का मेंटीनेंस कराया जाना

3-मेंटीनेंस की गुणवत्ता पर ध्यान

4-हैवी व्हीकल पर नजर

निगम कराएगा मेंटीनेंस

हाल में ही नगर निगम की ओर से वार्डों में 400 ऐसी गलियों को चिन्हित किया गया है, जिनका निर्माण नए सिरे से होना है। इसके साथ ही प्रमुख मार्गों से जुड़ी रोड्स का भी मेंटीनेंस कराया जाना है। बारिश थमने के बाद ही निगम की ओर से रोड मेंटीनेंस और निर्माण का कार्य शुरू कराया जाएगा। इसके लिए जोनवार टीमों का भी गठन हो रहा है।