लखनऊ (ब्यूरो)। दो साल बाद इस बार ईद पर फिर रसोई से पकवानों की महक आएगी और सुबह से देर रात तक मेहमानों का घरों पर आना-जाना लगा रहेगा। हम एक दूसरे को फिर गले मिलकर बधाई दे सकेंगे। कोरोना का असर न होने के कारण इस बार ईद फिर अपने पुराने रंग वाली होगी। जिसे लेकर लोगों में काफी उत्साह भी देखने को मिल रहा है। लोगों ने इस बार कुछ खास अंदाज में ईद मनाने की तैयारियां पूरी कर ली हैं।

दोस्तों संग बाहर घूमने का भी है प्लान

इस बार की ईद हर मायने में बेहद अलग होगी। कोरोना के कारण बीते दो वर्षों से कुछ कर ही नहीं सके थे। इस बार दोस्तों संग ईद का पूरा प्लान बनाया है। सुबह नमाज के बाद पहले घर वालों के साथ ईद की खुशियों में शामिल होंगे। इसके बाद दोस्तों संग बाहर घूमने भी जाना है। घर में तरह-तरह के पकवान बन रहे हंै। खासतौर पर सिवई की मांग इस बार सबसे ज्यादा है। एक अरसे के बाद हम सभी मिलकर ईद की खुशियां मना सकेंगे।

-डॉ। शरीफ

सभी की फरमाइश होगी पूरी

दो साल से कोरोना के चलते हम ईद पर घरों में ही कैद थे। अल्लाह की रहमत है कि अब हम पूरे उत्साह के साथ ईद मना सकेंगे। बच्चों की तो पहले से ही तरह-तरह के पकवानों की फरमाइशें आ चुकी हैं। सभी अपने दोस्तों को घर पर दावत के लिए बुला रहे हैं। बेहद खुशी भी हो रही है कि एक लंबे अंतराल के बाद ईद के मौके पर पूरे घर में रौनक देखने को मिलेगी। अल्लाह से यही दुआ है कि सभी का जीवन अब नार्मल ही बना रहे।

-नताशा बानो

घर पर होगा ईद का जश्न

ईद की खुशियों पर कोरोना का ग्रहण लग गया था। अल्लाह का शुक्र है कि इस बार हालात पहले के मुकाबले बेहद सामान्य हैं। हालांकि इस बार भी हमने ईद का जश्न घर पर ही रखा है। दोस्तों और परिजनों को ईद की दावत का न्यौता दिया है। सबका पसंदीदा खाना बनाया जाएगा। दोस्तों ने मेवे वाली सिवई की डिमांड की है, उसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

- डॉ। शबनम