लखनऊ (ब्यूरो)। एकेटीयू पहली बार डॉ। अब्दुल कलाम इंटर टेक्निकल यूनिवर्सिटी फेस्ट 2023-24 कराने जा रहा है। वीसी प्रो। जेपी पांडेय के निर्देशन में इस प्रतियोगिता में मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर और एचबीटीआई कानपुर के छात्र भी हिस्सा लेंगे। गोरखपुर जोन के लिए मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर को जोनल सेंटर बनाया गया है। इस सेंटर पर होने वाली प्रतिस्पर्धा में विश्वविद्यालय से संबद्ध गोरखपुर जोन के तहत आने वाले संस्थान और एमएमटीयू के स्टूडेंट्स शामिल होंगे। एचबीटीआई के स्टूडेंट्स लखनऊ जोन के जोनल सेंटर में हिस्सा लेंगे।

3 व 4 नवंबर को होगा फेस्ट

प्रवक्ता डॉ। पवन कुमार त्रिपाठी ने बताया कि डॉ। अब्दुल कलाम इंटर-टेक्निकल यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स फेस्ट का आयोजन जोनल स्तर पर 3 व 4 नवंबर को और स्टेट लेवल पर 1 और 2 दिसंबर को होगा। प्रतियोगिता के लिए प्रदेश में आठ जोनल सेंटर बनाये गए हैं। इसमें आगरा, बरेली, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, गोरखपुर, लखनऊ, मेरठ, प्रयागराज में जोनल सेंटर बनाया गया है।

कई स्पोर्ट्स प्रतियोगिताएं होंगी

एकेटीयू की ओर से कराए जा रहे फेस्ट में कई तरह की स्पोर्ट्स एक्टिविटी कराई जाएंगी। इनमें स्टूडेंट्स फेस्ट में एथेलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबाल, चेस, कबड्डी, खो-खो, टेबल टेनिस और वॉलीबाल के मुकाबले होंगे।

*****************************************

एपी सेन में लगी संस्कृत प्रदर्शनी

एपी सेन मेमोरीयल गर्ल्स पीजी कॉलेज के संस्कृत विभाग की ओर से संस्कृत भाषा को जनभाषा बनाने का प्रयास करने के लिए संस्कृत प्रदर्शनी लगाई गई। कॉलेज की प्राचार्या प्रो। रचना श्रीवास्तव ने इस प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि संस्कृत भाषा हमारी संस्कृति का परिचायक है और इसका ज्ञान हमारी संस्कृति को सम्प्रेषित करता है। बीए की संजना तिवारी, आराध्या तिवारी, शानू पाठक, मान्या, प्रिया, कोमल, नैन्सी, वैष्णवी, नेहा आदि ने प्रदर्शनी को साकार रूप दिया।

*****************************************

आर्य कन्या में लगी विज्ञान प्रदर्शनी

आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज, बादशाहनगर में मंगलवार को समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत स्कूल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई। इस मौके पर प्रधानाचार्या डॉ। ममता किरण राव शामिल रहीं। वहीं प्रदर्शनी में विशेष अतिथि डीआईओएस द्वितीय रावेन्द्र सिंह बघेल व प्राधिकृत नियंत्रक व मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ। दिनेश कुमार शामिल रहे। कक्षा 6-12 तक की छात्राओं ने विज्ञान से संबंधित अलग-अलग मॉडलों व प्रयोगों का प्रदर्शन कर के प्रतिभा दिखाई। सीनियर संवर्ग में रिशा को पहला स्थान मिला। वहीं, मानसी निषाद को दूसरा स्थान मिला। जूनियर संवर्ग में श्रेया चौहान व खुशी कश्यप को पहला व दूसरा स्थान मिला।