लखनऊ (ब्यूरो)। डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी अपने भावी इंजीनियरों के लिए यूथ डिवेलपमेंट प्रोग्राम शुरू कर रहा है। इस प्रोग्राम के तहत एकेटीयू अपने स्टूडेंट्स को इंडस्ट्री की मांग के अनुसार तैयार कर रहा है। इस प्रोग्राम की शुरुआत टाटा फाउंडेशन के साथ होगी। फाउंडेशन एकेटीयू व संबद्ध कॉलेजों के स्टूडेंट्स को ऑनलाइन व ऑफलाइन प्रशिक्षण देकर उनको इंडस्ट्री की मांग के अनुरूप तैयार करेगा।

अलग-अलग ब्रांचेस में प्रशिक्षण

इस योजना के तहत स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग की अलग-अलग ब्रांचेस जैसे कंप्यूटर साइंस, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ-साथ कुछ इंटरापर्सनल स्किल जैसे कम्युनिकेशन स्किल, तकनीकी टेस्ट, व्यक्तित्व विकास से लेकर आधुनिक जानकारी हासिल करेंगे। यह प्रशिक्षण ऑनलाइन व ऑफलाइन, दोनों मोड में दिया जाएगा।

रजिस्ट्रेशन कराकर ले सकते हैं भाग

एकेटीयू की ट्रेनिंग व प्लेसमेंट सेल की डीन प्रतिभा शुक्ला का कहना है कि एकेटीयू ने स्टूडेंट्स के लिए एक प्लेटफॉर्म तैयार किया है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए विवि रजिस्ट्रेशन खोलेगा। स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। स्टूडेंट्स की डिटेल को विवि इस फाउंडेशन को भेजेगा। उनका कहना है कि अगले हफ्ते से इस पहल को शुरू करने की योजना है।

छात्राओं के लिए भी होंगे स्पेशल प्रशिक्षण शिविर

विवि के अधिकारियों के मुताबिक, एकेटीयू बीच-बीच में छात्रों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम कराता रहता है, जो नि:शुल्क होते हैं। ऐसे ही प्रशिक्षण शिविरों को छात्राओं के लिए लगाने की योजना बनाई जा रही है। इसके लिए कुलपति कई कंपनी के साथ एमओयू साइन करने की तैयारी कर रहे हैं, ताकि स्टूडेंट्स को कोर्स के दौरान इंडस्ट्री की मांग के अनुसार अपग्रेड कर सकें और उन्हें रोजगार के बेहतर मौके भी मिल सकें।

एमटेक की काउंसलिंग 8 अगस्त से होगी

डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के घटक संस्थान सेंटर फॉर एडवांस्ड स्टडीज में 8 अगस्त से एमटेक की काउंसलिंग शुरू होगी। कुलपति प्रो। जेपी पांडेय के निर्देशन एवं निदेशक प्रो। वीरेंद्र पाठक के मार्गदर्शन में गेट उत्तीर्ण छात्रों के लिए प्रथम चरण की काउंसलिंग आठ अगस्त से होगी। गेट उत्तीर्ण छात्र अपनी रुचि के अनुसार संस्थान में चल रहे एमटेक के अलग-अलग पाठयक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं। संस्थान में एमटेक इन कंप्यूटर साइंस व इंजीनियरिंग (कुल-18 सीट), मेकाट्रॉनिक्स (कुल-18 सीट), नैनो टेक्नोलॉजी (कुल-18 सीट), मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी एवं ऑटोमेशन (कुल-18 सीट), एनर्जी साइंस एवं टेक्नोलॉजी (कुल-18 सीट) चल रही है। यूपीसीईटी (पीजी)-2023 उत्तीर्ण एवं नॉन-गेट छात्र एवं छात्राएं भी संस्थान के एमटेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं। काउंसलिंग का समन्वयन डॉ। अनुज कुमार शर्मा करेंगे।