लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी की आलमबाग व कृष्णा नगर मार्केट हर वर्ग के लोगों की पहली पसंद बन चुकी है। यहां का कपड़ा और ज्वेलरी मार्केट पूरी राजधानी में फेमस है। आसपास के जिलों से भी लोग यहां शॉपिंग करने आते हैं, क्योंकि यहां पर हर वैराइटी और हर रेंज के आइटम्स मिलते हैं। खास बात यह है कि यहां ट्रेडिशनल के साथ माडर्न प्रोडक्ट्स भी मिलते हैं। वहीं, फेस्टिव सीजन को लेकर यहां तैयारी जोरों पर चल रही है।

सालाना 100 करोड़ से अधिक का बिजनेस
आलमबाग व कृष्णा नगर मार्केट राजधानी की सबसे बड़ी मार्केट्स में से एक है। यहां आम दिनों में औसतन 10 हजार के करीब खरीदार आते हैं। हालांकि, फेस्टिव सीजन में यह आंकड़ा बढ़कर 50 हजार से भी अधिक हो जाता है। यहां का सालाना कारोबार करीब 100 करोड़ से अधिक का होता है। ऐसे में इस मार्केट के महत्व को आसानी से समझा जा सकता है।

कपड़ों व ज्वेलरी के लिए फेमस
आलमबाग व कृष्णा नगर मार्केट में वैसे तो जरूरत का हर साजो-सामान बेहद आसानी से मिल जाता है। पर यह मार्केट खासतौर पर कपड़ों और ज्वेलरी के लिए अधिक पसंद किया जाता है। यहां साड़ी, सूट, कुर्ता-पायजामा, ड्रेस मैटिरियल की हर वैराइटी और रेंज तो उपलब्ध है ही, इसके अलावा यहां पर ज्वेलर्स के शोरूम भी बहुत हैं। जहां ट्रेडिशनल और माडर्न टच लिए ज्वेलरी हर किसी की जेब का ख्याल रखते हुए मिलती है।

फेस्टिव सीजन को लेकर काफी कुछ नया आ रहा है। इसमें फेब्रिक्स में एथनिक वेयर में प्रिंट्स, पेस्टल कलर्स खासतौर पर ब्राइड एंड लाइट कलर्स आ रहे हैं। इसके अलावा, हैंड और ऑयल कलर पिं्रट भी काफी डिमांड में है।
-मनोज मंगलानी, नमस्कार टेक्सटाइल

करवा चौथ के लिए नई डिजायनर साड़ी व सूट आदि मंगवाये हैं। खास ऑफर भी मिलेंगे। 30 पर्सेंट ऑफ के साथ गिफ्ट भी मिलेंगे।
-सुमित कनोडिया, श्री राधे कृष्णा साड़ी

फेस्टिव सीजन को देखते हुए हम लाइट वेट ज्वेलरी लेकर आये हैं। वहीं, डायमंड में भी लाइट वेट सेट आये हैं, ताकि आम ग्राहक भी इन्हें आसानी से खरीद सकें। फेस्टिव सीजन में अच्छी सेल की उम्मीद है।
-प्रणय केसरवानी, श्री बद्री सर्राफ