लखनऊ (ब्यूरो)। India Vs England: राजधानी के इकाना स्टेडियम में इंडिया-इंग्लैंड मैच को लेकर लखनवाइट्स का जोश और जुनून देखते ही बन रहा था। एक ओर फैंस इकाना स्टेडियम की ओर सैलाब की तरह उमड़े, तो वहीं शहर के रेस्टोरेंट से लेकर होटल तक में क्रिकेट मैच देखने के विशेष इंतजाम किये गये थे। फैंस को जहां मौका मिल रहा था वे वहां रुककर मैच देखते नजर आये।

चढ़ा मैच का खुमार

राजधानी में रविवार को हर किसी पर मैच का खुमार देखने को मिला। छुट्टी का दिन होने से अधिकतर फैंस अपने-अपने घरों के टीवी स्क्रीन पर ही चिपके रहे। वहीं, मार्केट में भी हर कोई टीवी या फोन पर मैच देखता नजर आया। खरीदार भी लोगों से मैच का अपडेट पूछते दिखे। हर कोई जानना चाहता था कि मैच का स्कोर क्या हुआ।

किए गये विशेष इंतजाम

क्रिकेट मैच को लेकर कई होटल, रेस्टोरेंट में विशेष इंतजाम किये गये थे। जहां बड़ी स्क्रीन से लेकर प्रोजेक्टर पर वर्ल्ड कप मैच दिखाया जा रहा था। इंडिया के हर चौके-छक्के समेत इंग्लैंड का विकेट गिरने पर लोगों का जोश हाई हो रहा था। वहीं, प्रेस क्लब के पास बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई थी। जहां लोग खड़े होकर मैच देखने में मशगूल नजर आये। हालांकि, लोग कोहली के जीरो पर आउट होने पर थोड़ा निराश नजर आये।

मैच को लेकर बेहद एक्साइटेड थी। बेहद रोमांचक मैच रहा। यहां आकर काफी अच्छा लगा।

-आर्ची

बड़ी मुश्किल से मैच टिकट अरेंज किया था। कोहली को देखने आया हूं। बेहद रोमांचक मैच रहा।

-राहुल कुमार

फ्रेंड्स संग लाइव मैच देखने का अपना ही मजा है। मैच देखकर पूरा पैसा वसूल हो गया। लखनऊ में इंडिया के और भी मैच होने चाहिए।

-चारू

इंडिया-इंग्लैंड मैच को लेकर पहले से ही काफी एक्साइटेड था। फ्रेंड्स के साथ मैच देखने आया हूं। उम्मीद है कि भारत ही इसबार वर्ल्ड कप जीतेगा।

-राजन कुमार

लखनऊ में वर्ल्ड कप मैच होना बड़ी बात है। जिस तरह से भारत की टीम खेल रही है, उम्मीद है कि विनर भी वही बनेगी। इस वक्त कोहली, रोहित सभी बढ़िया खेल रहे हैं।

-अभिषेक पाठक