- हज हाउस में 250 बेड का अस्पताल, रक्षा मंत्री राजनाथ और सीएम योगी आज करेंगे उद्घाटन

- 25 वेंटिलेटर,100 एचएफएनसी और 130 ऑक्सीजनयुक्त बेड

- मरीजों की मॉनिट¨रग के लिए बनाया गया कंट्रोल रूम

LUCKNOW:

राजधानी के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। कोरोना मरीजों के लिए एक और अस्पताल पूरी तरह बनकर तैयार हो गया है। हज हाउस में 250 बेड के अस्पताल का मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उद्घाटन करेंगे। डीएम अभिषेक प्रकाश के मुताबिक ड्राई रन के साथ अब अस्पताल इलाज के लिए पूरी तरह तैयार है।

एलएएल ने किया सहयोग

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि एचएएल (¨हदुस्तान एरोनाटिक्स लिमिटेड)के सहयोग से बनने वाले कोविड अस्पताल के सभी कार्य पूर्ण हो चुके हैं। कल अस्पताल का ड्राई रन कराया गया था। अस्पताल में निर्बाध आक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था उपलब्ध है। अस्पताल एल 2 और एल 3 बेड सुविधा से लैस है। इसमें 25 वेंटिलेटर और 100 एचएफएनसी इंस्टाल किए जा चुके है एवं 130 ऑक्सीजनयुक्त बेड की ऑक्सीजन लाइन की व्यवस्था सुनिश्चित करा दी गई है। आवश्यकता के अनुसार डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ की व्यवस्था की जा चुकी है। कोविड से संबंधित दवाओं और मेडिकल सामग्री को भी सुनिश्चित कराया जा चुका है। फायर सेफ्टी व अन्य आवश्यक सर्टिफिकेट मिल चुके हैं। अग्निशमन उपकरणों की व्यवस्था भी हो चुकी है। अस्पताल में कोविड रोगियो की मॉनिट¨रग के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जहां से सीसी कैमरों के माध्यम रोगियों की मानीट¨रग की जाएगी।